आज की शानदार खबर
मुकेश असीम
ट्रम्प और सारे साम्राज्यवादियों द्वारा उत्तर कोरिया के खिलाफ युद्ध भड़काने की तमाम कोशिशों का कोरिया के दोनों हिस्सों द्वारा करारा जवाब दिया गया है|
दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में शीत ओलिंपिक के उद्घाटन में एक ऐतिहासिक फैसले के बाद दोनों कोरिया की टीम संयुक्त झंडे और संयुक्त गान (साम्राज्यवाद विरोधी ‘अरिरंग’ गान) के साथ एक साथ मार्च करते हुए स्टेडियम में आईं तो सारे दर्शक और अतिथि स्वागत में उठ खड़े हुए!
मगर अमेरिकी प्रतिनिधि उपराष्ट्रपति पेंस और पत्नी का मुंह तिरछा हो गया, दोनों रुसे बैठे रहे! उधर तालियां बजती रहीं, आतिशबाजियां छूटती रहीं!
ट्रम्प के सारे उकसावे के बावजूद सहयोग यहां तक बढ़ा है कि दोनों कोरिया ने महिला आइस हॉकी में एक ही मिली जुली टीम उतारी है| उत्तर कोरिया ने अपने राष्ट्रपति के साथ किम जोंग उन की बहन सहित खिलाडियों, अधिकारियों, पत्रकारों और दर्शकों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भेजा है|
याद रहे कि 1950-53 में अमेरिकी नेतृत्व में साम्राज्यवादी फौजों ने 40 लाख कोरियाई जनता की हत्या की थी और उसके बाद से ही दक्षिण कोरिया में लगातार अमेरिकी फौजें मौजूद हैं| अभी भी ट्रम्प लगातार युद्ध भड़काने में लगा हुआ है ताकि अमेरिकी हथियार उद्योग की बिक्री बढे|
एक दिन दुनिया भर की जनता युद्ध व रक्त पिपासु साम्राज्यवादी-पूंजीवादी लुटेरों को ऐसा ही जवाब देगी!
(तस्वीर में किंम जोंग उन की बहन के साथ दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति)