जेरूसलम को इज़रायली राजधानी घोषित करने के डोनाल्ड ट्रंप के फ़ैसले के ख़िलाफ़ संयुक्त राष्ट्र महासभा में 128 वोट पड़े हैं. प्रस्ताव के विरोध में 9 वोट पड़े, जबकि 35 देशों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया. यह प्रस्ताव तुर्की और यमन की ओर से लाया गया था.
महासभा में जिन 9 देशों ने ट्रंप के निर्णय के पक्ष में वोट दिया है, उनके नाम इस प्रकार हैं- ग्वाटेमाला, होण्डुरास, इज़रायल, मार्शल आइलैण्ड्स, माइक्रोनेशिया, नौरू, पालाऊ, टोगो और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका.
मतदान से पहले अमेरिका ने धमकी दी थी कि जो यूएन प्रस्ताव के पक्ष में वोट देगा, उस देश को मिलने वाली अमेरिकी वितीय सहायता में कटौती कर दी जाएगी.
भारत ने भी अमेरिका के खिलाफ़ वोट दिया है। सोमवार को सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव को एक (यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका) के मुक़ाबले 14 वोट मिले थे.
आइए, एक नज़र डालते हैं उस सूची पर जिसमें संयुक्त राष्ट्र में लाए गए प्रस्ताव के समर्थन, विरोध और अनुपस्थिति का आंकड़ा मौजूद है: