दिल्ली विधानसभा के लिए 70 सीटों पर चुनाव बीते कल यानी 8 फरवरी की शाम को समाप्त हो चुका था, किन्तु मतदान प्रतिशत की आधिकारिक घोषणा करने में आयोग को करीब 24 घंटे से अधिक समय लग गया. कल चुनाव खत्म होने के बाद तमाम टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल की बौछार हुई और सभी में आम आदमी पार्टी को बहुमत से अधिक सीटें दी गई. किन्तु कल एक बात पर हम सबने ध्यान नहीं दिया था, वह यह कि कल चुनाव ख़त्म होने के बाद चुनाव आयोग की ओर से अधिकारिक रूप से मतदान प्रतिशत की फाइनल घोषणा नहीं की गई थी. बीते कल चुनाव खत्म होने के करीब 24 घंटे के बाद चुनाव आयोग की ओर से प्रेस कांफ्रेंस कर बताया गया है कि कल दिल्ली में 62.59 फीसदी मतदान हुए.
Delhi Chief Electoral Officer (CEO) addresses media; says #DelhiElections2020 witnessed 62.59% voter turnout
WATCH: https://t.co/Hx7rkNzWak
— DD News (@DDNewslive) February 9, 2020
आयोग ने कहा कि देर रात तक वोटिंग हुई, इसलिए मतदान प्रतिशत जारी करने में समय लग गया!
चुनाव आयोग ने बताया कि सबसे ज्यादा 71.6 फीसदी वोट बल्लीमरान विधानसभा में पड़े और सबसे कम 45.4 फीसदी वोट दिल्ली कैंट विधानसभा में पड़े. साथ ही आयोग ने बताया विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव की तुलना 2 फीसदी ज्यादा वोटिंग हुई.
Delhi Chief Electoral Officer Ranbir Singh: The highest voter turnout was recorded in Ballimaran assembly constituency at 71.6 per cent while the lowest voter turnout was recorded in Delhi Cantonment at 45.4 per cent. #DelhiAssemblyPolls https://t.co/NqTjxuo0qQ
— ANI (@ANI) February 9, 2020
चुनाव आयोग ने कहा है कि हर बूथ से वोटिंग की डिटेल जुटाए जाने के बाद फाइनल आंकड़ा जारी किया गया है.
इससे पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए थे कि वोटिंग संपन्न होने के इतने समय बाद तक मत प्रतिशत का आंकड़ा क्यों नहीं जारी किया गया है.
Why is the Election Commission not releasing final voting percentage ? pic.twitter.com/hki8YoYpN5
— AAP (@AamAadmiParty) February 9, 2020
आप नेता संजय सिंह ने सवाल करते हुए पूछा कि आयोग से पहले बीजेपी महामंत्री को मत प्रतिशत कैसे पता चल गया ?
जब चुनाव आयोग ने मतदान का प्रतिशत नही बताया तो भाजपा के महामन्त्री को मत का प्रतिशत कैसे पता चल गया?@ManojTiwariMP को चुनाव की तारीख़ भी घोषणा से पहले पता चल गई थी। https://t.co/xgoHdgjHlo
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 9, 2020
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर सवाल उठाए हैं कि आखिर चुनाव आयोग ने वोटिंग के इतने समय बाद भी मत प्रतिशत क्यों नहीं जारी किए.
Absolutely shocking. What is EC doing? Why are they not releasing poll turnout figures, several hours after polling? https://t.co/ko1m5YqlSx
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 9, 2020
ऐसा शायद पहलीबार हुआ है. बता दें कि 8 फरवरी को सुबह से मतदान बहुत धीमा रहा, दोपहर तक मात्र 17 फीसदी की मतदान की खबर थी, किन्तु शाम होते-होते इसमें कुछ तेजी आई और यह तेजी लगातर बदलती रही, नीचे चुनाव आयोग के प्रवक्ता द्वारा ट्वीट किये गये इन सूचनाओं को क्रम से देखिये-
कल शाम जब सभी चैनलों पर एग्जिट पोल आये और सभी में आम आदमी पार्टी को बहुमत पाते दिखाया गया, उसके बाद भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि सभी एग्जिट पोल गलत सिद्ध होंगे और बीजेपी को 48 से अधिक सीटें मिलेगी और दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी.
बता दें कि दिल्ली में चुनाव तारीखों की आयोग द्वारा घोषणा से पहले ही मनोज तिवारी ने चुनाव तारीख बता दिया था एक टीवी कार्यक्रम में और ऐसा पहलीबार नहीं हुआ. इससे पहले भी आयोग से पहले बीजेपी ने चुनावों से जुड़ी जानकारियां सोशल मीडिया पर साझा किया था. चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर बीते कई समय से लगातर प्रश्न चिन्ह लगे रहे हैं.