जामिया नगर और शाहीन बाग़ में गोलीबारी के बाद कल दिन में ही चुनाव आयोग ने साउथ-ईस्ट दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटाने का आदेश जारी कर आईपीएस कुमार ज्ञानेश को साउथ ईस्ट दिल्ली डीसीपी का नया चार्ज दिया गया है. चुनाव आयोग ने चिन्मय बिस्वाल को पद से हटाने के पीछे वर्तमान स्थिति का हवाला दिया था. इसके कुछ घंटे बाद कल ही रात में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के गेट नम्बर 5 के बाहर गोलीबारी की घटना हुई!
Delhi: An incident of firing has been reported near Gate number 5 of Jamia Millia Islamia University. More details awaited. pic.twitter.com/2L06zSRACg
— ANI (@ANI) February 2, 2020
जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी के मुताबिक, गेट नंबर 5 के पास दो अज्ञात लोगों ने गोली चलाई. गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
https://twitter.com/Jamia_JCC/status/1224043229076586496
बीते चार दिनों में यह तीसरी गोलीबारी कांड है.
Delhi: Crowd gathers outside Jamia Millia Islamia University. An incident of firing near gate number 5 of the university, by two scootey-borne unidentified people, was reported earlier tonight. No injuries were reported in the incident. pic.twitter.com/sQGuTlZfuw
— ANI (@ANI) February 2, 2020
इससे पहले जामिया और शाहीन बाग में गोली कांड का हवाला देकर चुनाव आयोग ने डीसीपी दक्षिण पूर्वी जिला चिन्मय बिस्वाल को तत्काल प्रभाव से हटा दिया. उसी जिले में तैनात एडिशनल डीसीपी कुमार ज्ञानेश को डीसीपी का चार्ज दिया गया है. चिन्मय बिस्वाल को गृह मंत्रालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है. चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा, डीसीपी (दक्षिण-पूर्व) चिन्मय बिस्वाल को उनके मौजूदा पद से तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाता है.
Election Commission: The Ministry of Home Affairs/Delhi Commissioner of Police may however immediately send a panel of three names to the EC for posting a suitable officer as the regular DCP (South-East). https://t.co/lEnLODcE8K
— ANI (@ANI) February 2, 2020
बता दें, कि डीसीपी कुमार गणेश इससे पहले जामिया प्रदर्शन को सुनियोजित षड्यंत बता चुके हैं . जामिया प्रदर्शन के बारे में बीते 17 दिसम्बर को दिया गया उनका बयान सुनिए.
चुनाव आयोग ने चिन्मय बिस्वाल को पद से हटाने के पीछे वर्तमान स्थिति का हवाला दिया है. बता दें कि इस क्षेत्र में जामिया विश्वविद्यालय के बाहर एवं शाहीन बाग में गोलीबारी की घटना हो चुकी है.
चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और केंद्रीय गृह मंत्रालय से कहा कि नियमित डीसीपी के लिए वे तीन नामों को भेज सकते हैं. जिस पर विचार के बाद आयोग फैसला लेगा कि किए रेगुलर डीसीपी बनाया जाएगा.
गौरतलब है कि बीते कल कपिल गुज्जर नाम के एक युवक ने इलाके में दो राउंड फायरिंग कर दी थी. फायरिंग के तुरंत बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार कपिल ने कहा कि ये देश हिंदुओं के हिसाब से चलेगा.
वहीं, इससे पहले नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च के दौरान एक शख्स ने भीड़ पर फायरिंग कर दी थी. इस फायरिंग में एक छात्र घायल हो गया. वहीं, हमलावर को हिरासत में ले लिया गया था, जो नाबालिग बताया गया.