दिल्ली युनिवर्सिटी के गणित विभाग में उत्तर पत्रिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की मांग को लेकर अनशन पर बैठे छात्र-छात्राओं को कल देर रात पुलिस ने उठा लिया और मॉरिस नगर थाने में ले जाकर बंद कर दिया। ये छात्र पिछले एक महीने से कक्षाओं का बहिष्कार किए हुए थे और एमए/एमएससी के 90 फीसदी छात्रों को परीक्षा में फेल किए जाने का विरोध कर रहे थे।
प्रशासन से कई बार संवद टूट चुका था जिसके चलते मजबूरी में वीसी कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए थे। इस आशय की खबर अभी मीडिया में आई ही थी कि गुरुवार की रात पुलिस ने सख्ती बरतते हुए छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया, उन्हें मारा पीटा और ले जाकर थाने में बंद कर दिया।
नीचे देखें दो वीडियो जो एक छात्र ने मीडियाविजिल को भेजा है: