माले नेता और चर्चित मार्क्सवादी शिक्षक कॉ.रामजतन शर्मा का निधन

पार्टी राज्य कार्यालय का झुकाया गया झंडा, पूरी पार्टी में शोक की लहर

अंतिम दर्शन के लिए माले विधायक दल कार्यालय में लाया गया पार्थिव शरीर, कल होगी अंतिम यात्रा

भाकपा-माले आंदोलन की पहली पांत के नेता, बिहार के पूर्व राज्य सचिव व चर्चित माक्र्सवादी शिक्षक काॅ. रामजतन शर्मा का आज इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान, पटना में 3.20 बजे हृदयाघात से निधन हो गया है. उनके निधन की खबर सुनते ही पार्टी राज्य कार्यालय सहित सभी कार्यालयों पर पार्टी का झंडा झुका दिया गया. अंतिम दर्शन के लिए माले विधायक दल कार्यालय में उनका पार्थिव शरीर रखा गया है. जहां से कल 7 जून की दोपहर उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी और विद्युत शवदाहगृह बांसघाट तक जाएगी. विदित हो कि जहानाबाद में विगत 5 जून की सुबह उन्हें हृदयाघात हुआ था और फिर कल रात ही पटना आईजीआईसी में भर्ती कराया गया था, लेकिन बचाया नहीं जा सका.

70 के दशक में नक्सलबाड़ी के आंदोलन से प्रेरित बिहार के ग्रामांचलों में आरंभ हुए दलित-गरीबों के राजनीतिक-सामाजिक आंदोलन ने रामजतन शर्मा को गहरे तौर पर प्रभावित किया था और वे जल्द ही सरकारी नौकरी छोड़कर इस आंदोलन के हिस्सेदार बन गए. 80 के दशक में तत्कालीन मध्य बिहार के क्रांतिकारी किसान आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी.

उन्होंने न केवल बिहार बल्कि देश के कई हिस्सों में भाकपा-माले के संगठन को खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वे झारखंड-उत्तरप्रदेश पार्टी के राज्य सचिव तथा छतीसगढ़ के प्रभारी रहे. 90 के दशक में लंबे समय तक बिहार में भी पार्टी के राज्य सचिव का दायित्व संभाला. वे पार्टी की केंद्रीय कमिटी व पोलित ब्यूरो के सदस्य के साथ-साथ केंद्रीय कंट्रोल कमीशन के भी चेयरमैन रहे. उन्होंनेे पार्टी के हिंदी मुखपत्र समकालीन लोकयुद्ध का लंबे समय तक संपादक रहे. साथ-साथ पार्टी केंद्रीय शिक्षा विभाग के प्रमुख का भी दायित्व संभाला. छात्र-युवाओं के बीच क्रांतिकारी विचारों के प्रचार-प्रसार व उनके बीच से राजनीतिक कार्यकर्ता तैयार करने में उनकी अद्वितीय भूमिका को कभी नहीं भुलाया जा सकता है.

माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य ने ट्वीट कर काॅमरेड रामजतन शर्मा के निधन को पार्टी के लिए गहरा आघात बताया है. उन्होंने कहा कि जहानाबाद जिला अस्पताल में ईसीजी की मामूली व्यवस्था नहीं होने के कारण सही समय पर हृदयाघात इलाज आरंभ नहीं हो सका. यदि ऐसा होता तो शायद उन्हें बचाया जा सकता था. हम उनके क्रांतिकारी मिशन को आगे बढ़ाते रहेंगे.

 

 

भाकपा-माले की बिहार राज्य कमिटी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. पार्टी के राज्य सचिव सचिव कुणाल ने दिवंगत काॅमरेड रामजतन शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए इसे पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बतलाया है. उन्होंने कहा कि रामजतन शर्मा सबसे पहले एक मार्क्सवादी शिक्षक थे और उन्होंने कई पीढ़ियों को सामाजिक – राजनीतिक बदलाव के आंदोलन के लिए तैयार किया. हमेशा हंसमुख, विचारों के प्रति दृ़ढ़ता और काम के प्रति कर्मठता का उनका गुण हमेें हमेशा प्रेरणा देने का काम करेगा.पार्टी के प्रति अटूट निष्ठा और कामरेडों के प्रति स्नेहिल और बराबरी का वर्ताव रखने वाले काॅमरेड रामजतन शर्मा हम सबों के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे और प्रेरणा देते रहेंगे.

 

 

 

First Published on:
Exit mobile version