कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी कोविड-19 इस समय दुनिया के 3.32 लाख से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुकी है. 14,587 लोगों की जान जा चुकी है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 428 तक पहुंच चुकी है और अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी बंद का आज दूसरा दिन है. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत 10 से अधिक राज्यों के कई शहरों को लॉकडाउन किया गया है. जहां एक ओर रेल और परिवहन सेवाएं ठप हैं वहीं अदालतें भी बंद हैं. दिल्ली उच्च न्यायालय में वकीलों के सभी चेंबर आज शाम से 31 मार्च तक के लिए बंद हो जाएंगे.
All lawyer chambers in Delhi High Court to be closed from today evening till March 31, in view of Coronavirus outbreak. pic.twitter.com/swPjmch5Pv
— ANI (@ANI) March 23, 2020
इसके अलावा सभी जिला न्यायालय भी 4 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिए गये हैं.
In case of any fresh matter of extreme urgency, the Registrar/Joint Registrar be contacted telephonically. Hearing of such matters would be through video conferencing: Delhi High Court https://t.co/iWwNHBxS5a
— ANI (@ANI) March 23, 2020
सुप्रीम कोर्ट वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ज़रूरी मामलों की सुनवाई कर रहा है.
The Supreme Court hears important matters through video conferencing for the first time, due to #COVID19. pic.twitter.com/kL3Phlnjkz
— ANI (@ANI) March 23, 2020
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल है. केरल हाइकोर्ट को भी आगामी 8 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है. इस दौरान केवल ज़रूरी मामलों की सुनवाई के लिए मंगलवार और शुक्रवार को अदालत की बैठक होगी जिसमें ऐसे मामले जो व्यक्तिगत स्वतंत्रता को प्रभावित करते हैं, बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिकाएं और जमानत याचिकाओं पर सुनवाई होगी.
Kerala High Court will remain closed till 8th April in the wake of #Coronavirus. Sittings will be held on Tuesdays and Fridays to consider emergency cases. Cases which affect individual freedom, Habeas corpus petitions&bail pleas will be considered only on these days. pic.twitter.com/1aadWA8DWG
— ANI (@ANI) March 23, 2020
वहीं दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) सभी विभागों के ओपीडी अगले आदेश तक बंद रहेंगे.
All OPD services in All India Institute of Medical Sciences and all centres to remain closed till further orders. pic.twitter.com/m4GYaR9NJj
— ANI (@ANI) March 23, 2020
जहां यह बंद इस महामारी के फैलाव पर नियंत्रण करने के लिए अनिवार्य माना जा रहा है वहीं जनमानस के दैनिक दिनचर्या पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. दैनिक ज़रूरत की वस्तुओं की किल्लत न होने की सरकारी वादे के बावजूद इसका गहरा प्रतिकूल असर पड़ा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकारों से बंद का सख्ती से पालन कराने और आदेश तोड़ने पर कार्रवाई करने को कहा है.
Government of India asks states to strictly enforce lockdown, legal action will be taken against violators. #Covid19 pic.twitter.com/19yRUp3YVz
— ANI (@ANI) March 23, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि हम कोरोना को मिलकर हराएंगे.
आज से दिल्ली में लॉकडाउन शुरू। मेरे दिल्लीवासियों, आपने व्यक्तिगत परेशानी उठाकर पल्यूशन को हराने के लिए Odd Even कर दिखाया। आपने डेंगू के खिलाफ महा अभियान को अपनाया। मुझे विश्वास है Covid-19 से अपने परिवार को बचाने के लिए आप लॉकडाउन में भी अपना सहयोग दे कर इस लड़ाई को जीतेंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2020