भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 724 हो गयी है और अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि रैन बसेरों के साथ-साथ 325 स्कूलों में खाने की व्यवस्था की जा रही है. इन स्कूलों में करीब 500 लोगों को लंच और डिनर दिया जाएगा.
We have made arrangements to provide lunch and dinner in 325 schools. Around 500 people will be provided food in all these schools. So far we were providing food to 20,000 people daily, the number will now increase to around 2,00,000 from today: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/RmdN6e9C8x
— ANI (@ANI) March 27, 2020
मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि अब तक दिल्ली सरकार रोज़ाना करीब 20 हज़ार लोगों के खाने की व्यवस्था कर रही थी. आज से यह व्यवस्था दो लाख लोगों के लिए की जाएगी. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि शनिवार से चार लाख लोगों को रोज़ खाना उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कई जगहों पर सेंटर बांटे जा रहे हैं.
अगर दिल्ली में करोना के केस बहुत ज़्यादा बढ़ते हैं तो हमें क्या करना है – हमारी doctors की टीम ने उसका पूरा प्लान बना लिया है। हम किसी भी स्थिति का मुक़ाबला करने के लिए तैयार हैं। आज इस प्लान के मुख्य बिंदु आपके साथ साझा करूँगा। LIVE address https://t.co/rbZHGCRUXM
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 27, 2020
केजरीवाल ने कहा, ”दिल्ली में कई राज्यों के प्रवासी रह रहे हैं और वहां के मुख्यमंत्री लगातार मुझे पत्र लिख रहे हैं. मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि दिल्ली में रहने वाले सभी प्रवासी दिल्ली के लोग हैं. वो हमारी ज़िम्मेदारी हैं. हम उनकी हर संभव मदद करेंगे.”
Lakhs of Delhi residents have come from other states. CMs and people from those states have been writing to me to help these people
I want to assure all – migrants in Delhi are Delhiites. They're our responsibility. We will do everything in our capacity to help them.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 27, 2020
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि दिल्ली में आज तक कुल 39 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें से 29 लोग विदेशों से आए थे, उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है और वहीं 10 लोकल ट्रांसमिशन के मामले भी हैं.
There are a total of 39 #Coronavirus positive cases in Delhi today. 29 of them had come from outside and were kept in quarantine & 10 of these are cases of local transmission: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/AYbXGiISRX
— ANI (@ANI) March 27, 2020
वहीं आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना का एक और पॉजिटिव मामला सामने आया है. वह एक कोरोना मरीज के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हो गया था, जो 17 मार्च को ब्रिटेन से लौटा था. इसको मिलाकर राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है.
कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में दुनिया भर के करीब पांच लाख लोग हैं और अब तक करीब 24 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अमरीका ने अब तक 85 हज़ार मामले सामने आए हैं जो किसी भी देश में सबसे अधिक हैं.