वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण, वरिष्ठ पत्रकार अरुण शौरी और भाजपा के नेता यशवंत सिन्हा ने आज केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) के निदेशक को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के अंतर्गत राफेल विमान की खरीद के मामले में एक शिकायत सौंपी।
यह शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अनिल अम्बानी, ट्रैपियर और अन्य लोकसेवकों के खिलाफ़ है। कुल ज्ञापन 32 पन्ने का है जिसमें 46 अनुलग्नक नत्थी हैं।
Arun Shourie & I are today going to deliver a devastating complaint on behalf of us & Yashwant Sinha under the Prevention of Corruption Act on the #RafaleScam to the CBI Director at 4 PM today. Watch this space!
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) October 4, 2018
शिकायत नीचे पढ़ी जा सकती है।
Complaint to CBI