आज भारत बंद के दौरान नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ और पक्ष में प्रदर्शन में पश्चिम बंगाल और बिहार में दो पक्षों में हिंसा और झड़पें हुई . पश्चिम बंगाल में हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई है. मुर्शिदाबाद से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि साहेबनगर के स्थानीय लोग नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे. अचानक टीएमसी के गुंडों ने उन पर बम से हमला कर दिया.
Adhir Ranjan Chaudhary, Congress MP from Murshidabad, WB: Locals of Sahebnagar were protesting peacefully against Citizenship Amendment Act. Suddenly, TMC goons attacked them with bombs; 1 person died in the incident. At least 4 people sustained injuries&were admitted to hospital https://t.co/S8J8JYdf1s pic.twitter.com/s4ZiKFUlz1
— ANI (@ANI) January 29, 2020
नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई है. मुर्शिदाबाद के जलांगी इलाके में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस नेताओं और स्थानीय लोगों में झड़प के बाद हिंसा भड़की है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस बीच, घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाअधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इलाके में तनाव है.
West Bengal: Two dead in clashes between pro and anti CAA/NRC protesters in Murshidabad yesterday. The two deceased have been identified as Anirudh Biswas and Maqbool Sheikh.More details awaited. pic.twitter.com/OAUANA59VF
— ANI (@ANI) January 29, 2020
वहीं बिहार में भी प्रदर्शन के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हुई, जिसमें 15 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है.
#WATCH Bihar: A clash broke out between two groups – one protesting against #CitizenshipAmendmentAct & National Register of Citizens (NRC) and the other supporting it, in Sitamarhi today. 15 people were injured in the clash. Police personnel have now been deployed in the area. pic.twitter.com/WDvib4BcAR
— ANI (@ANI) January 29, 2020
दरअसल, राज्य के सीतामढ़ी जिले में एक गुट सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, वहीं दूसरा गुट इसके समर्थन में रैली निकाल रहा था. तभी दोनों गुट किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों के बीच लात-घूंसे और लाठी-डंड़े चलने लगे जिससे इस घटना में 15 लोग घायल हो गए हैं. इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों से भी छिटपुट हिंसा और झड़प की ख़बरें हैं.
वहीं महारष्ट्र में प्रदर्शनकारियों पर मिर्च पाउडर फेंकने की भी खबर है.
#WATCH A shopkeeper in Yavatmal uses Red Chilli powder to stop the agitators protesting against CAA, NRC and NPR from shutting her shop today during Bharat Bandh called by multiple organisations. #Maharashtra pic.twitter.com/32aE3JaReU
— ANI (@ANI) January 29, 2020
पुणे में पुलिस ने 250 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी प्रदर्शनकारी भारत के दौरान नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
Pune Police: Over 250 protesters have been detained in Pune city till now, over their protest against #CitizenshipAmendmentAct and NRC, in support of the 'Bharat Bandh' called by multiple organisations today, against CAA and NRC. #Maharashtra
— ANI (@ANI) January 29, 2020