यूपीए सरकार में गृहमंत्री और वित्तमंत्री रहे कांग्रेसी नेता पी. चिदंबरम को बुधवार की रात उनके ज़ोरबाग स्थित आवास से सीबीआइ ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें आज राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। रात भर उन्हें सीबीआइ ने अपने दफ्तर में ही रखा है।
#UPDATE CBI Sources: P Chidambaram has been arrested on an arrest warrant issued by a competent court. https://t.co/hpshBAAlEO
— ANI (@ANI) August 21, 2019
मंगलवार को दिल्ली की अदालत द्वारा अग्रिम ज़मानत की अर्जी खारिज होने के बाद चौबीस घंटे तक चले नाटकीय घटनाक्रम में कई मोड़ आए। मंगलवार की रात सीबीआइ और ईडी की टीम चिदंबरम के घर पहुंची तो वे गायब थे। सीबीआइ ने उनके आवास पर दो घंटे में हाजिर होने का नोटिस चिपकाया तो ईडी ने बुधवार की सुबह उनके लिए लुकआउट नोटिस जारी किया।
#WATCH Congress leader P Chidambaram at AICC HQ says, "In INX Media case, I've not been accused of any offence nor any one else incl any member of my family. There is no charge sheet filed by either ED or CBI before a competent court." pic.twitter.com/sIVltpVDIT
— ANI (@ANI) August 21, 2019
पूरे दिन चिदंबरम के भाग जाने की खबरें चलती रहीं लेकिन रहस्यमय तरीके से वे देर शाम कांग्रेस मुख्यालय में प्रकट हुए। वहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि वे कानूनी सुरक्षा लेने में लगे थे, भागे नहीं थे। दिन में कपिल सिब्बल और अन्य ने चिदंबरम की ओर से अपील दायर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया लेकिन वे नाकाम रहे थे। बाद में अपील पर शुक्रवार को सुनवाई तय की गई।
#WATCH Delhi: A Central Bureau of Investigation (CBI) official jumps the gate of P Chidambaram's residence to get inside. CBI has issued a Look-Out Notice against him. pic.twitter.com/WonEnoAgR4
— ANI (@ANI) August 21, 2019
चिदंबरम के कांग्रेस मुख्यालय से निकल कर आवास पर जानते ही सीबीआइ और ईडी की टीमें पीछे लग गईं। एजेंसियों ने उनका फाटक खुलवाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुईं। उसके बाद सीबीआइ के लोग उनकी दीवार फांद कर भीतर गए और उन्हें हिरासत में ले लिया।
Congress leader P Chidambaram is being taken to the CBI headquarters in Delhi. https://t.co/dDqPiYmWWZ
— ANI (@ANI) August 21, 2019
आवास से सीधे उन्हें अस्पताल ले जाया गया और वहां से औपचारिक गिरफ्तारी कर के सीबीआइ मुख्यालय ले जाया गया। दिल्ली में गिरफ्तारी पर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर सीबीआइ दफ्तर के बााहर वाटर कैनन तैनात कर दिए गए हैं।