केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने आज तड़के सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह और उनके पति अधिवक्ता आनंद ग्रोवर के दिल्ली व मुंबई स्थित घर और दफ्तरों पर छापा मारा है। आरोप है कि इस दंपत्ति का एनजीओ विदेशी अनुदान के उल्लंघन में लिप्त है।
Supreme Court advocate, Indira Jaising on CBI raid at her residence in Delhi, in connection with Foreign Contribution (Regulation) Act (FCRA) violation case: Mr Grover and I are being targeted for the human rights work that we have done over the years. pic.twitter.com/69vtrLSCaf
— ANI (@ANI) July 11, 2019
सुबह पांच बजे इंदिरा जयसिंह के दिल्ली स्थित निजामुद्दीन के आवास पर सीबीआइ ने छापा मारा। साथ ही उनके एनजीओ लॉयर्स कलेक्टिव और मुंबई के आवास पर भी सीबीआइ की टीम पहुंची। लॉयर्स कलेक्टिव के खिलाफ सीबीआइ ने विदेशी अनुदान नियमन कानून (एफसीआरए) के उल्लंघन का मामला दर्ज किया हुआ है।
सीबीआइ की एफआइआर गृह मंत्रालय की रिपोर्ट पर आधारित है। उसमें सीधे तौर पर जयसिंह का नाम बतौर आरोपी शामिल नहीं है लेकिन मंत्रालय ने उनकी कथित भूमिका के बारे में रिपोर्ट में लिखा था।
थोड़े दिनों पहले ही जयसिंह और ग्रोवर ने एक प्रेस वक्तव्य जारी करते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।
ट्विटर पर बड़ी शख्सियतों ने सीबीआइ की इस कार्रवाई पर नाराज़गी जताते हुए कई ट्वीट किए हैं। सभी प्रतिक्रियाएं नीचे दी जा रही हैं।
CBI raids at residence of Indira Jaisingh & Anand Grover in case of alleges misuse of foreign funding to their NGO is a clear act of Vendetta. Registration of cases & raids by Govt agencies has now become the way of govt to harass & intimidate opponentshttps://t.co/TrzChQXg9Q
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) July 11, 2019
I strongly condemn CBI raids on well known senior advocates @IJaising and Mr Anand Grover. Let the law take its own course but subjecting veterans who have all through their lives fought for upholding the rule of law & Constitutional values is clear vendetta
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 11, 2019