केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल द्वारा शुक्रवार को अमेज़न कंपनी के मुखिया जेफ़ बेजोस की एक बिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा की वास्तविकता बताने वाले बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम द्वारा की गई आलोचना का कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स ने भारी विरोध किया है और कहा है कि चिदंबरम ने देश के व्यापारियों का पक्ष न लेकर अमेज़न का पक्ष लिया है जिससे देश के 7 करोड़ व्यापारियों को बेहद निराशा हुई है और इसके लिए चिदंबरम की कड़ी आलोचना की गई है!
Commerce Minister snubbing Amazon's Jeff Bezos makes for a great headline in the world's media.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) January 16, 2020
कैट ने कहा कि गोयल का बयान सही समय पर आया है और उन्होंने विश्व के लिए एक सही संकेत दिया है कि भारत का बाजार दुनिया भर के लिए खुला है, लेकिन भारत में व्यापार करने वाली विदेशी कंपनियों को यह समझना होगा कि उन्हें भारत की नीति और कानून और का अक्षरश पालन करना ही होगा!
Traders of Confederation of all India Traders (CAIT) Pune protesting against Amazon and Jeff Bezos' (@JeffBezos) India Visit pic.twitter.com/uj3jl75LBr
— Pune Mirror (@ThePuneMirror) January 15, 2020
देश भर के व्यापारियों ने गोयल के बहुत स्पष्ट संदेश पर प्रसन्नता व्यक्त की है क्योंकि उन्होंने सरकार की दृष्टि और नीति को रेखांकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है! कैट ने कहा− “हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल के साथ अपनी क्षमताओं का दोहन करके अपने बल पर देश को 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था में ले जाने के लिए पूरी तरह से सरकार के साथ खड़े हैं और भारत बहुराष्ट्रीय कंपनियों की दया पर निर्भर नहीं हैं।”
Press Release English 17-01-2020कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री और प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि चिदंबरम की बेचैनी को समझा जा सकता है क्योंकि वह खुद एक आर्थिक अपराधी हैं और इसलिए अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी आर्थिक आतंकवादी कंपनियों के समर्थन में उतरे हैं। चिदंबरम ने अपने बयान के कारण दिल्ली चुनावों में कांग्रेस के लिए कब्र खोद ली है और दिल्ली के व्यापारी आने वाले चुनावों में कांग्रेस को उसका सही स्थान दिखाने के लिए प्रतिबध्द हैं!
My statement on Amazon misconstrued, govt welcomes all investments within regulations: Piyush Goyal
Read @ANI Story l https://t.co/v5pv9rx1y6 pic.twitter.com/buQvV1aHSL
— ANI Digital (@ani_digital) January 17, 2020
भरतिया और खंडेलवाल ने कहा कि चिदंबरम द्वारा गोयल की आलोचना बहुत ही गैर जिम्मेदाराना है एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर टांग अड़ाने की नापाक कोशिश है जो सीधे तौर पर देश के 7 करोड़ व्यापारियों और उनके लगभग 40 करोड़ कर्मचारियों की आजीविका से जुड़ा है। “यह कांग्रेस है जो देश के खुदरा व्यापार में वर्तमान गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार है क्योंकि कांग्रेस ही खुदरा व्यापार में एफडीआई लाइ थी और सरकार में श्री चिदंबरम एक वरिष्ठ मंत्री थे और अब उनके बयान से लगता है कि वे अमेज़न के समर्थन में खड़े हैं और जो कोई भी अमेज़न और फ्लिपकार्ट के समर्थन में खड़ा होगा उसे देश के व्यापारियों के रोष और आक्रोश का सामन करना होगा!”
केट ने कहा, “अमेज़न और फ्लिपकार्ट दोनों ही देश के खुदरा व्यापार को मारने के लिए तैयार बैठे हैं और व्यापारियों का समर्थन करने के बजाय श्री चिदंबरम अमेज़न का पक्ष ले रहे हैं जिसका तथाकथित निवेश देश के व्यापारियों के खिलाफ इस्तेमाल किया जाएगा।”