नागरिकता संशोधन कानून, राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर और एनपीआर के विरोध में सोमवार को राज्यसभा में शुरू हुआ हंगामा आज भी जारी है. विपक्ष के सांसद आज भी सदन में इनका विरोध कर रहे हैं.
Opposition MPs raise slogans against the Citizenship Amendment Act (CAA) and National Register of Citizens (NRC) in Rajya Sabha. pic.twitter.com/LxBFd7QVMd
— ANI (@ANI) February 4, 2020
जामिया नगर और शाहीन बाग़ में हुए गोलीकांड के खिलाफ भी विपक्ष के सासंदों ने ‘गोली चलाना बंद करो’ के नारे लगाये.
Uproar in Rajya Sabha over recent incidents of firing in Delhi. Opposition raises 'Goli chalana band karo' slogan in the House. pic.twitter.com/EMOpP2Z88k
— ANI (@ANI) February 4, 2020
वहीं संसद के बाहर भी विपक्षी दलों ने सांसदों ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि लोकसभा में सोमवार को भाजपा नेता अनुराग ठाकुर और परवेश वर्मा की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर नारेबाजी की गई, इसके साथ ही शाहीन बाग में चल रहे सीएए के विरोध को भी प्रमुखता से उठाया गया. मोशन ऑफ थैंक्स में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद देने उठे परवेश वर्मा का विपक्ष ने जमकर विरोध किया और लोकसभा से वॉकआउट कर दिया.
बजट सत्र का मंगलवार को चौथा दिन है. संसद में विपक्ष ने एक बार फिर सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन किया. भाजपा नेता और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने पहली बार एनआरसी पर संसद में बयान दिया. उन्होंने लोकसभा में कहा कि सरकार ने अभी तक एनआरसी राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है.
Leader of Congress in Lok Sabha Adhir Ranjan Choudhary and Congress MP Manickam Tagore have given adjournment motion notice in Lok Sabha, over 'environment of fear and intimidation in the country due to Citizenship Amendment Act (CAA)'
— ANI (@ANI) February 4, 2020
लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने महात्मा गांधी को गाली देने वालों को ‘रावण का औलाद’ बताया है. संसद सत्र के चौथे दिन अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा है कि ये लोग राम के पुजारी का अपमान कर रहे हैं. दरअसल, अधीर रंजन चौधरी का यह बयान उस संदर्भ में आया है, जिसमें सोमवार को बीजेपी सासंद अनंत हेगड़े ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व वाले स्वतंत्रता आंदोलन को ‘ड्रामा’ बताया था.
लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘आज ये महात्मा गांधी को गाली देते हैं. ये रावण के औलाद हैं. राम के पुजारी का ये अपमान कर रहे हैं.’
Adhir Ranjan Chowdhury, Congress in Lok Sabha: Aaj ye Mahatma Gandhi ko gaali dete hain. Ye ravan ke aulad hain. Ram ke pujari ka ye apmaan kar rahe hain. pic.twitter.com/Bg5JYLJmyN
— ANI (@ANI) February 4, 2020
अनंत हेगड़े ने पिछले दिनों बेंगलुरू के एक कार्यक्रम में कथित तौर पर दावा किया कि आजादी की पूरी लड़ाई अंग्रेजों की सहमति एवं सहयोग से लड़ी गई थी और महात्मा गांधी के नेतृत्व वाला स्वतंत्रता आंदोलन एक ‘नाटक’ था.