इस बार संसद में बजट सत्र हंगामेदार होने वाला है. इसका नजारा आज सामने आ चुका है आज. नागरिकता संशोधन एक्ट के मसले पर देशभर में मचे हंगामे के बीच आज शुक्रवार को बजट सत्र की शुरुआत हो गई. विपक्ष ने सीएए, एनआरसी को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है.आज संसद भवन के बाहर कांग्रेस की अतंरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व किया. कांग्रेस और विपक्षी सांसद लगातार नो एनआरसी, नो सीएए के नारे लगाए.
Gaurav Gogoi, Congress MP: In protest against attack on the constitution, we will sit and listen to the President's address with black bands around our arms. #Budgetsession https://t.co/YGaniGlmnB
— ANI (@ANI) January 31, 2020
विपक्षी नेताओं ने हाथ में ‘संविधान बचाओ’ की तख्ती ली हुई थी. इस दौरान विपक्ष के नेताओं ने जामिया फायरिंग का जिक्र करते हुए ‘गोली मारना बंद करो’ के नारे लगाए गए. यहां सोनिया गांधी अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी, गुलाम नबी आज़ाद समेत विपक्ष के कई बड़े नेता इस प्रदर्शन के दौरान उपस्थित रहे.
वहीं सदन के भीतर तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने भी सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करते नो सीएए, नो एनआरसी लिखे हुए तख्ती लहराए.
Delhi: Trinamool Congress MPs protested against Citizenship Amendment Act and National Population Register, at the Central Hall in Parliament, earlier today. #BudgetSession pic.twitter.com/latjmnamcL
— ANI (@ANI) January 31, 2020
शुक्रवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के जरिये मोदी सरकार अगले एक साल की अपनी योजनाओं का खाका पेश किया.
Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman tables the Economic Survey in the Parliament. pic.twitter.com/OsvvNxyKaE
— ANI (@ANI) January 31, 2020
संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
Opposition to move amendments on President Ram Nath Kovind's address seeking to remove his remarks on CAA: Sources
— Press Trust of India (@PTI_News) January 31, 2020
अपने अभिभाषण में उन्होंने आतंकवाद, राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, नागरिकता कानून, अनुच्छेद 370 और 35ए हटाने सहित कई मुद्दों पर बात की. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण पेश कर दिया है.
Shameful that govt claims CAA as achievement and included it in president's address: Cong leader Ghulam Nabi Azad
— Press Trust of India (@PTI_News) January 31, 2020
बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण में नागरिकता कानून के जिक्र को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार की आलोचना की है.
कांग्रेस ने कहा है कि ऐसा करके सरकार ने राष्ट्रपति की गरिमा को अपमानित किया है.
Govt has lowered prestige of president's office by including CAA in his address to both Houses: Ghulam Nabi Azad
— Press Trust of India (@PTI_News) January 31, 2020
अपने अभिभाषण के दौरान जब राष्ट्रपति ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का जिक्र किया तो सत्ता पक्ष के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगभग एक मिनट तक मेजे थपथपाईं. वहीं विपक्षी सांसदों ने इसका विरोध किया.