मोदी सरकार की कश्मीर नीति की आलोचना करने वाली ब्रिटेन की लेबर पार्टी की सांसद डेबी अब्राह्म्स को सोमवार को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद देश में प्रवेश करने से रोक दिया. फिर वहीं से उन्हें वापस दुबई भेज दिया गया. वह दो दिन की यात्रा के लिए भारत पहुंची थीं.
Just to be clear, I have Indian relatives who I was meant to be visiting with & have Indian members of staff accompanying me. The reason I got into politics is advance social justice & human rights FOR ALL. I will continue to challenge my own Government & others on these issues.
— Debbie Abrahams MP (@Debbie_abrahams) February 17, 2020
डेबी अब्राह्म्स ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया कि “मैंने यह जानने की काफी कोशिश की कि आखिर मेरा वीजा अस्वीकृत क्यों हुआ और फिर मुझे ‘वीजा ऑन अराइवल’ भी मिल सकता था, जबकि वह भी नहीं दिया गया. जो अधिकारी मेरे इस वीजा को रद्द किया उसे भी इसके पीछे का कारण नहीं पता था और उसने इसके लिए माफी भी मांगी। अब मैं यहां से वापस जाने का इंतजार कर रही हूं जब तक कि भारत सरकार का हृदय परिवर्तन न हो जाए. मैं यह कहना चाहती हूं कि मेरे साथ यहां पर अपराधियों की तरह व्यवहार हुआ. मुझे उम्मीद है कि वह इस दौरे के दौरान मेरे परिवार और दोस्तों से मिलने का अवसर देंगे.”
British parliamentarian deported to Dubai from New Delhi after being denied entry into India: officials
— Press Trust of India (@PTI_News) February 17, 2020
वहीं, समाचार एजेंसी एएनआइ ने गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से कहा है कि, डेबी अब्राहम्स का वीजा निरस्त कर दिया गया था और इसकी सूचना उन्हें समय पर दे दी गई थी. इसलिए दिल्ली हवाईअड्डा पहुँचने पर उन्हें रोका गया था.
Ministry of Home Affairs (MHA) sources: British MP Debbie Abrahams' e-visa was cancelled so she was not allowed entry in Delhi today (after she arrived at Indira Gandhi International Airport on Emirates flight from Dubai at 9 am). She was informed about it timely&with due process pic.twitter.com/Cr7LXhQiaM
— ANI (@ANI) February 17, 2020
ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम्स का वीजा अक्टूबर 2020 तक वैध था, ब्रिटिश सांसद ने कहा, ‘हर किसी की तरह मैंने भी ई-वीज़ा के साथ डॉक्यूमेंट दिखाए, लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मना कर दिया. मुझे बताया गया कि मेरा वीजा कैंसिल हो गया है और वो मेरा पासपोर्ट लेकर कुछ देर के लिए चले गए.’
British High Commission spokesperson: We are in contact with the Indian authorities to understand why British MP Debbie Abrahams was denied entry to India. We provided consular assistance to her whilst she was in New Delhi Airport. https://t.co/c3flifNtXg
— ANI (@ANI) February 17, 2020
बता दें कि, पिछले साल 5 अगस्त को कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को लेकर अब्राहम्स भारत सरकार की आलोचना कीं थी. कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लेने के बाद अब्राहम्स ने ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग के पत्र लिखकर कहा था कि सरकार का यह कदम कश्मीर के लोगों के साथ धोखा है.अब्राहम्स ब्रिटिश संसद में कश्मीर मुद्दे को लेकर गठित संसदीय समूह की अध्यक्षता भी कर चुकी हैं.संसद से अनुच्छेद 370 खत्म करने वाले विधेयक के पारित होने के तुरंत बाद इस ब्रिटिश सांसद ने ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त को पत्र लिखा था. इस पत्र में अब्राह्म्स ने भारत सरकार के इस कदम को ‘कश्मीर के लोगों के भरोसे के साथ विश्वासघात करार दिया था.