अभूतपूर्व: ब्राज़ील में रक्षामंत्री की बरख़ास्तगी के बाद तीनों सेना प्रमुखों का इस्तीफ़ा!


राष्ट्रपति बोलसोनारो पर उनके आलोचक तानाशाह होने का आरोप लगाते रहे हैं। पिछले साल वे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के बतौर भारत आये थे। प्रधानमंत्री मोदी को उन्होंने अपना प्रिय मित्र कहा था। भारत ने हाल ही में ब्राज़ील को बड़ी तादाद में कोरोना का टीका भेजा है।


मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


दुनिया में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में दूसरे नंबर पर मौजूद ब्राज़ील में अभूतपूर्व संकट पैदा हो गया है। मंगलवार को सभी तीनों सेना के प्रमुखों ने सामूहिक रूप से  इस्तीफ़ा दे दिया है। सोमवार को ही राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने रक्षामंत्री फर्नांडो अजेवेडो ई सिल्वा को हटाकर जनरल सूजा ब्रागा नेट्टो को नया रक्षामंत्री बनाया गया है। रक्षा मंत्रालय ने 36 साल पहले हुए सैन्य शासन के अंत के बाद अभूतपूर्व घटना बताया है।

सशस्त्र बल प्रमुखों के इस्तीफ़े के पीछे कोई कारण नहीं बताया गया है और न ही उन अधिकारियों के नाम की घोषणा की गई है जो अब उनकी जगह लेंगे। विशेषज्ञों ने चिंता व्यक्त की है कि राष्ट्रपति बोलसोनारो सेना पर अधिक नियंत्रण हासिल करना चाहते हैं। मंगलवार को नये रक्षामंत्री से मुलाक़ात के बाद सशस्त्र बल प्रमुखों ने इस्तीफ़ा दिया था।

राष्ट्रपति ने सोमवार को कैबिनेट पदों में बड़े बदलाव किए थे। इन बदलावों को आंशिक तौर पर राष्ट्रपति द्वारा महामारी के प्रबंध को लेकर कानूनविदों, राजनयिकों और अर्थशास्त्रियों द्वारा की गई बदलाव की मांग की जवाबी कार्यवाही के रूप में देखा जा रहा था।

सोमवार को ही विदेशमंत्री विएर्नेस्टो अरेजो को पद से बर्खास्त कर कार्लोस अल्बर्टो फ्रेंको को विदेश मंत्री बनाया गया था। विएर्नेस्टो अरेजो पर ब्राज़ील में कोविड टीकों की आपूर्ति को बाधित करने के आरोप लगे हैं। ब्राज़ील में कोरोना से 3 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

राष्ट्रपति बोलसोनारो पर उनके आलोचक तानाशाह होने का आरोप लगाते रहे हैं। पिछले साल वे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के बतौर भारत आये थे। प्रधानमंत्री मोदी को उन्होंने अपना प्रिय मित्र कहा था। भारत ने हाल ही में ब्राज़ील को बड़ी तादाद में कोरोना का टीका भेजा है।


Related