भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर चर्चा में है. कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के आयुक्त से मुलाकात न होने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को जमकर धमकाया और इंदौर को आग लगाने की धमकी दी. उन्होंने एडीएम से कह डाला कि अगर संघ के पदाधिकारी शहर में मौजद न होते तो वह इंदौर में आग लगा देते. विजयवर्गीय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
BJP Leader Kailash Vijayvargiya openly threatening "to burn the city Indore".
Ye hi hai inka asli roop. pic.twitter.com/WbcEBT0fux
— Rational Banda (@RationalityFirs) January 3, 2020
वीडियो में विजयवर्गीय कह रहे हैं कि “यह चिट्ठी लिखी है कि हम मिलना चाहते हैं. उन्हें यह भी सूचना नहीं दोगे कि हम आए हैं. यह बर्दाश्त नहीं करेंगे अब. हमारे संघ के पदाधिकारी हैं, नहीं तो आज आग लगा देते हम इंदौर में.”
In the clip, Vijayvargiya is heard saying, “Our Sangh (RSS) leaders are (here), otherwise (we) would have set Indore on fire today.”https://t.co/aRV0HwNEif
— The Indian Express (@IndianExpress) January 3, 2020
विजयवर्गीय वीडियो में आगे कहते सुनाई पड़ रहे हैं, ‘आखिर कुछ प्रोटोकॉल होता है कि नहीं होता है. ये चिट्ठी लिखी है उनको कि हम मिलना चाहते हैं. अब ये भी सूचना नहीं दोगे कि हम बाहर हैं शहर से. ये हम अब बर्दाश्त नहीं करेंगे. वो तो हमारे संघ के पदाधिकारी (यहां) हैं, नहीं तो आग लगा देता इंदौर में.’
ख़बरों के अनुसार, दरअसल, शहर की समस्याओं को लेकर अधिकारियों के साथ विजयवर्गीय शुक्रवार को बैठक करना चाहते थे. इसके लिए भाजपा जिलाध्यक्ष के माध्यम से अधिकारियों को पत्र भी लिखा गया था.इस बैठक में हिस्सा लेने कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो विजयवर्गीय आक्रोशित हो गए.
Caught on camera.
‘We would have set fire to Indore’: BJP’s general secretary Kailash Vijayvargiya threatens officials https://t.co/ZCLbvRKThE
— Scroll.in (@scroll_in) January 4, 2020
विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन शहर में भाजपा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर कार्रवाई कर रहा है. इस मुद्दे पर भाजपा नेताओं ने पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों को सीधी चर्चा के लिए बुलाया था. लेकिन वे नहीं आए. बाद में जब कुछ कनिष्ठ सरकारी अधिकारी प्रदर्शनकारियों के पास पहुंचे, तो विजयवर्गीय ने आला अफसरों के रवैये पर तीखी नाराजगी जाहिर की.
इस मामले में मप्र कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मप्र पुलिस के महानिदेशक से मिलकर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने हेतु ज्ञापन सौंपा है.
बता दें कि कुछ समय पूर्व कैलाश विजयवर्गीय अपने बेटे आकाश विजयवर्गीय ने भी इंदौर में नगर निगम अधिकारी को बैट से मारा था. इंदौर में एक जर्जर इमारत को गिराने पहुंची निगम की टीम के अधिकारी पर आकाश विजयवर्गीय ने बैट चला दिया था.
बैट प्रेमी बेटा और जूता प्रेमी बाप, इंदौर भाजपा का डबल शाप
घटना के बाद आकाश विजयवर्गीय को पुलिस ने ना केवल गिरफ्तार किया था बल्कि करीब 5 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था.
#WATCH Madhya Pradesh: Akash Vijayvargiya, BJP MLA and son of senior BJP leader Kailash Vijayvargiya, thrashes a Municipal Corporation officer with a cricket bat, in Indore. The officers were in the area for an anti-encroachment drive. pic.twitter.com/AG4MfP6xu0
— ANI (@ANI) June 26, 2019
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के इंदौर को आग लगाने की धमकी के बाद कांग्रेस ने उनपर निशाना साधा है.
बेटा बल्लामार- बाप आगबाज..!
सुनिये ! इंदौर में माफियाओं पर जारी कार्रवाई से तिलमिलाये भाजपा के महासचिव इंदौर शहर को आग लगाने की धमकी देते हुये..!
—पश्चिम बंगाल का अनुभव सर चढ़कर बोल रहा है..?
कैलाश जी,
किसी मुग़ालते में मत रहना,
अब शिवराज का सर्कस नही, कमलनाथ की सरकार है। pic.twitter.com/b41aS3nK71— MP Congress (@INCMP) January 3, 2020
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर पूछा कि क्या इंदौर इनकी जागीर है. कांग्रेस ने भाजपा को भारत जलाओ पार्टी बताया.