भीम आर्मी: चंद्रशेखर को मिली जमानत,16 फरवरी तक दिल्ली में नहीं कर सकते प्रदर्शन

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


भीम आर्मी चीफ़ चंद्रशेखर आज़ाद को दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दे दी है. अदालत ने उन्हें 16 फरवरी तक दिल्ली में कोई विरोध प्रदर्शन न करने का भी आदेश दिया है.

चंद्रशेखर की जमानत पर 14 जनवरी को तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई थी, जहां जज ने दिल्ली पुलिस को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा था कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है.

चंद्रशेखर को 20 दिसम्बर को जामा मस्जिद के बाहर नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद दरियागंज में भड़की कथित हिंसा के बाद गिरफ्तार किया गया था.

pdf_upload-369156