नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर एक जन सभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को उत्तर प्रदेश की तरह गोली मार दी जाएगी. उत्तर प्रदेश, असम और कर्नाटक में जहां बीजेपी की सरकार है वहां हमने इन पर गोली चलाया है और कुत्ते की तरह मारा है.
‘Our govts in UP, Assam shot them like dogs’: Dilip Ghosh warns anti-CAA protesters against vandalismhttps://t.co/WURnnnHPJT
— The Indian Express (@IndianExpress) January 13, 2020
बंगाल के नादिया जिले में एक रैली को सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए घोष ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला किया क्योंकि उन्होंने पिछले साल दिसंबर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान रेलवे की संपत्ति और सार्वजनिक परिवहन को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ लाठीचार्ज या गोली चलाने का आदेश नहीं दिया था.
दिलीप घोष ने कहा, ‘आप यहां आते हो, हमारा खाना खाते हो, यहां रहते हो और सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करते हो. क्या यह आपकी जमिंदारी है?’ साथ ही उन्होंने कहा कि हम आपको लाठी से मारेंगे, गोली मारेंगे और जेल में डालेंगे.
Dilip Ghosh,West Bengal BJP President: You will come here, eat our food, stay here and damage public properties. Is it your zamindari? We will bash you with lathis, shoot you, and put you in jail. (12.1.2020) https://t.co/LcFZTrpYPj
— ANI (@ANI) January 13, 2020
घोष ने कहा, ‘क्या यह उनके पिताजी की संपत्ति है? वह कैसे सरकार की संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकते हैं जो करदाताओं के पैसों से बनी है? उत्तर प्रदेश, असम और कर्नाटक की सरकारों ने ऐसे राष्ट्र विरोधी तत्वों पर गोली चलाकर बिलकुल ठीक काम किया.’ उन्होंने बंगाली हिंदुओं के हितों को नुकसान पहुंचाने वालों की पहचान करने का आह्नान किया. भाजपा नेता ने दावा किया कि भारत में दो करोड़ मुस्लिम घुसपैठिए हैं.
https://twitter.com/IndianExpress/status/1216638753717882881
उन्होंने दावा किया कि देश में दो करोड़ “मुस्लिम घुसपैठिए” हैं. एक करोड़ अकेले पश्चिम बंगाल में हैं और ममता बनर्जी उन्हें बचाने की कोशिश कर रही हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने हिंदू बंगालियों के हितों से खिलवाडड़ करने वालों की पहचान करने का भी आह्वान किया.
Dilip Ghosh, West Bengal BJP President: Didi's (Mamata Banerjee) police didn't take action against the people who destroyed public properties as they are her voters. Our govt in UP, Assam and Karnataka has shot these people like dogs. (12.1.2020) pic.twitter.com/iJegmRHXpx
— ANI (@ANI) January 13, 2020
उन्होंने आरोप लगाया, ‘अकेले पश्चिम बंगाल में एक करोड़ घुसपैठिए हैं और ममता बनर्जी उन्हें बचाने की कोशिश कर रही हैं.’
Bengal BJP President appeared saddened by the fact that not a single bullet was fired at protesters in West Bengal. https://t.co/bgi2fwESO8
— The Telegraph (@ttindia) January 13, 2020
दिलीप घोष के चुनावी हलफनामा में यह जानकारी दी गई थी कि खुद उनके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में अनेक मामले दर्ज हैं, जिनमें महिलाओं के शोषण, दंगाइयों को सुरक्षित पनाह देने और गैरकानूनी सभा में शामिल होने जसे मामले शामिल हैं.
By his 2019 affidavit, Dilip Ghosh has MANY cases against him of which some IPC charges are:
354: Assault of woman to outrage her modesty
153: Giving provocation with intent to cause riot
143: Being member of unlawful assemblyWhat should the police/govt do with this criminal? https://t.co/BgkPwcwdda pic.twitter.com/CKQm3y0jyJ
— Saket Gokhale (@SaketGokhale) January 13, 2020
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने बंगाल अध्यक्ष के बयान पर कहा, ‘दिलीप घोष ने जो कहा उससे भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है. यह उनकी कल्पना का एक अनुमान है और यूपी, असम में भाजपा सरकार ने कभी भी लोगों पर किसी भी कारण से गोली नहीं चलवाई है. दिलीप दा ने जो भी कहा वह बहुत ही गैरजिम्मेदाराना है.’
Union Minister Babul Supriyo: BJP has nothing to do with what Dilip Ghosh may hv said. It is a figment of his imagination&BJP Govts in UP, Assam hv never resorted to shooting people for whatever reason whatsoever.Very irresponsible of Dilip da to have said what he said (file pic) https://t.co/LcFZTrpYPj pic.twitter.com/TE0MPl6e08
— ANI (@ANI) January 13, 2020