दुनिया के सबसे बड़ा वर्षा वन ब्राज़ील के अमेज़न में भयंकर आग लगी हुई है. पूरी दुनिया की 20 फीसदी ऑक्सीजन देने वाला अमेजन जंगल करीब दो हफ्ते से जल रहा है. जंगल में इतने भयानक तरीके से आग लगी है कि ब्राजील का साओ पाउलो अंधेरे में ही डूब गया. सोमवार को साओ पाउलो शहर में आग ने विकराल रूप ले लिया. ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो का दावा है कि इस आग के पीछे गैर-सरकारी संगठनों का हाथ है.
https://twitter.com/TwitterMoments/status/1164210210308874241
बोलसोनारो ने बाद में कहा कि उनके पास इसका कोई प्रमाण नहीं है, पर उन्हें लगता है कि गैर सरकारी संगठनों के फंड बंद किये जाने के कारण ही उन्होंने जंगलों में आग लगाई है.
Brazil's Bolsonaro blames wildfires on NGOs, without citing any evidence. More here: https://t.co/FEPfl6BFVC pic.twitter.com/452fgf7d2v
— Reuters (@Reuters) August 22, 2019
ब्राजील के शहर साओ पाउलो में दिन के 3-4 बजे ही अंधेरा हो गया. यह अंधेरा जंगल में फैली आग की वजह से है. सारा शहर धुआं-धुआं नज़र आ रहा है. अमेजन और रोंडानिया के राज्यों में लगी आग से निकलने वाली तेज हवाओं ने 2,700 किमी क्षेत्र को प्रभावित किया. इस साल यहां पर कई बार आग लगने की घटनाएं सामने आयी हैं.
The Amazon rain forest has been on fire for at least a month now & no one is talking about it. One of the worlds largest ecosystems is being destroyed at a record pace. #TheAmazon pic.twitter.com/SS77Syn9ks
— . (@DmanTheDirector) August 21, 2019
स्पेस स्टेशन से मिली तस्वीरों के मुताबिक पिछले साल ही अमेजन के जंगलों में आग लगने की घटनाओं में 83 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. इससे यहां पर प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. इस साल की शुरुआत से अब तक अमेजन के जंगलों में 73 हजार से ज्यादा बार आग लगी है.
#PrayForTheAmazon
If they realize that the Amazon has BURNED 16 DAYS burning and everyone is still calm?That place is like a lung for the world and nobody moves a finger to stop burning, there are different species of animals that lose their home, species of plants that are lost pic.twitter.com/D8oFpbMQHL— Hobi’s girlfriend (@CabelloAriadna) August 22, 2019
ट्विटर पर #PrayforAmazonas ट्रेंड हो रहा है. लोग इसके जरिए ब्राजील की सरकार और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से अपील कर रहे हैं कि अमेजन के जंगलों को बचाने के लिए कुछ करें. अब तक ढाई लाख से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं.
The lungs of our planet are burning, bringing life on Earth down with them. This is driven by people placing money over morality and economy over ecology. In the end, no will benefit when our life support systems are destroyed. SHARE WIDELY. #PrayforAmazonia pic.twitter.com/v1j0uw65HT
— Bella Lack (@BellaLack) August 20, 2019
वर्ष 2018 में अमेरिका के कैलिफोर्निया में भयंकर आग लग गई थी जिसमें 70 लोगों की मौत हो गई थी. यहां तक कि पैराडाइज शहर तो पूरी तरह से तबाह ही हो गया. 2013 के बाद से जनवरी और अगस्त के बीच आग लगने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है.
The satellite images showed Brazil's most northern state, Roraima, covered in dark smoke, while neighbouring Amazonas declared an emergency over the fires. https://t.co/9ESWwf2oJB pic.twitter.com/lzbBKTZi6F
— iNews Guyana (@iNewsGuyana) August 21, 2019