जम्मू-कश्मीर से ‘अनुच्छेद 370’ के हटाए जाने के बाद भारत-पाकिस्तान रिश्तों में तनाव और गहरा गया है. जहां एक ओर पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है, उसके बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर बॉलीवुड में पाक कलाकारों पर ‘ब्लैंकेट बैन’ की मांग की है.
After Pakistan banned the screening of Indian films, All Indian Cine Workers Association (AICWA) wrote to PM Modi demanding a ban on Pakistani artists, diplomats & bilateral relations with Pakistan and its people. pic.twitter.com/pKSO1tiVUC
— ANI (@ANI) August 9, 2019
पाकिस्तान ने बुधवार को देश के सिनेमाघरों में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर पाबंदी लगा दी थी. पाकिस्तानी सरकार द्वारा भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगाने पर अब ऑल इंडियन सिने वर्कर एसोसिएशन ने पत्र लिखकर सभी पाकिस्तानी कलाकारों, संगीतकारों और राजनयिकों के साथ किसी भी संबंध में पूर्ण विराम लगाने का आग्रह किया है.
AICWA के स्टेटमेंट में कहा गया है कि पूरी इंडस्ट्री तब तक काम नहीं करेगी, जब तक पाकिस्तान के फिल्म मेकर्स, कलाकार और ट्रेड पार्टनर्स पर पूरी तरह प्रतिबंध नहीं लगा दिया जाता.
All Indian Cine Workers Association (AICWA) mentions in its letter to PM Modi, "Entire film industry and cine workers have refused to resume work, till there is a complete ban of Pakistani movie makers, artists, and trade partner" https://t.co/Ayle5IBfSS
— ANI (@ANI) August 9, 2019
एआईसीडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने पाकिस्तानी कलाकारों पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग के अलावा कश्मीर के फैसले की सराहना करते हुए शुभाकमनाएं दी है.
पत्र के अंत में लिखा है – Nation First, One Nation,One Dream.