एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। उनपर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में धारा 95A के तहत केस दर्ज किया गया है। इस मामले में उनके खिलाफ शामला हिल्स थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का है। जहां श्वेता अपनी अपकमिंग वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। उस दौरान उन्होंने मजाकिया लहजे में भगवान को लेकर एक बयान दिया, जिस पर विवाद शुरू हो गया। इस बयान का वीडियो सामने आने के बाद गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए थे।
खबरों के मुताबिक, श्वेता तिवारी की शोस्टॉपर्स नाम की वेब सीरीज की शूटिंग भोपाल में होने वाली है। टीम के सदस्यों के साथ श्वेता एक प्रमोशन और एनाउंसमेंट इवेंट में शामिल हुई थीं, जहां मजाक करते-करते उन्होंने आपत्तिजनक बयान दे दिया।