ओलंपिक: भारत का महिला हॉकी में शानदार प्रदर्शन,ऑस्ट्रेलिया को हरा पहली बार सेमीफाइनल में

भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक 2020 में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व को नम्बर 4 टीम ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से मात दे दी है। इस जीत के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम में सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में अब भारत की भिड़ंत अर्जेंटीना से होगी।

जीत की नायिका गोलकीपर सविता पूनिया रहीं, जिन्होंने कुल 9 बेहतरीन बचाव किए। इसके अलावा भारत की ओर से एकमात्र निर्णायक गोल गुरजीत कौर ने 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया। जो भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए काफी था।

जहां पहले कॉर्टर में भारत को कई मौके मिले तो वहीं दूसरे कॉर्टर में ऑस्ट्रेलिया के पलड़ा भारी रहा। लेकिन भारत के मजबूत डिफेंस ने ऑस्ट्रेलिया को गोल नहीं करने दिया। भारत को मैच के 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर ने गोल में तब्दील कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी।

अब 4 अगस्त को भारत सेमीफाइनल में अगर अर्जेंटीना को हराने में कामयाब रहता है तो एक पदक पक्का हो जाएगा।

First Published on:
Exit mobile version