प्रेस क्‍लब ऑफ इंडिया, IWPC, प्रेस एसोसिएशन ने UIDAI द्वारा मीडिया के दमन का किया विरोध

मार्फन सिन्‍ड्रोम से ग्रसित दिल्‍ली की एक छात्रा एड्या पाल सड़क पर शनिवार को आधार से बाकी सेवाओं को लिंक किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन करती हुई

दि ट्रिब्‍यून में आधार डेटाबेस की सुरक्षा खामियों से जुड़ी एक स्‍टोरी के प्रकाशन के बाद यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआइडीएआइ) के एक अफसर द्वारा ट्रिब्‍यून की रिपोर्टर और अखबार पर दर्ज कराई गई एफआइआर पर कड़ी आपत्ति जताते हुए प्रेस क्‍लब ऑफ इंडिया, इंडियन विमेन प्रेस कोर (IWPC) और प्रेस एसोसिएशन ने सामूहिक रूप से इस कदम की कड़ी निंदा की है।

सोमवार को जारी एक संयुक्‍त प्रेस वक्‍तव्‍य में तीनों संस्‍थानों ने कहा है कि आइपीसी, आइटी और आधार कानून के तहत दायर की गई एफआइआर खतरनाक है और यूआइडीएआइ के इस दावे के विरोध में है कि ”बायोमीट्रिक सूचना सहित आधार का डेटा पूरी तरह सुरक्षित है।” सवाल उठाया गया है कि अगर डेटा में कोई सेंध ही नहीं लगी, तो फिर किस अपराध के तहत यह एफआइआर की गई है। आखिर रिपोर्टर का अपराध क्‍या है।

विज्ञप्ति कहती है कि आधार डेटा की खामियों को दुरुस्‍त करने के बजाय अथॉरिटी उन लोगों को दंडित कर रही है जिनके कृत्‍य जनहित में दिखाई देते हैं। विज्ञप्ति के अनुसार यह एफआइआर यूआइडीएआइ की गलत प्राथमिकताओं को दर्शाता है।

वक्‍तव्‍य पर दस्‍तखत करने वाले प्रेस क्‍लब ऑफ इंडिया के अध्‍यक्ष गौतम लाहिड़ी, आइडब्‍लूपीसी की अध्‍यक्ष शोभना जैन और प्रेस एसोसिएशन के अध्‍यक्ष जयशंकर गुप्‍त का कहना है कि यूआइडीएआइ का यह कदम स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता के खिलाफ जाता है और अवरोध पैदा करता है व पत्रकारों को धमकाने के उद्देश्‍य से किया गया है।

वक्‍तव्‍य कहता है, ”हम मांग करते हैं कि यह शिकायत और उससे संबद्ध कार्यवाही को तत्‍काल वापस लिया जाए।”

First Published on:
Exit mobile version