63 देशों में पहुंचा ‘ओमिक्रॉन’, 6 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेश भी चपेट में!

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
Corona Published On :


तेज़ी से फैल रहे ओमिक्रॉन वैरिएंट ने दुनिया के 63 देशों में अपने पैर जमा लिए हैं। सबसे बड़ी चिंता यह है कि यह अब भारत में भी तेज़ी से फैल रहा है। 6 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश इसकी चपेट में आ चुके हैं, जिसके बाद देश में ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की संख्या 38 हो गई है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 18, राजस्थान में नौ, कर्नाटक में तीन, गुजरात में तीन, केरल में एक, आंध्र प्रदेश में एक, दिल्ली में दो और चंडीगढ़ में एक मामले हैं।

टीके की प्रभावशीलता को भी कम करता है: WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, ओमिक्रॉन अब तक 63 देशों में फैल गया है। WHO ने कहा,”संक्रमण की रफ्तार को देखने के बाद लगता है कि कुछ ही समय में यह डेल्टा वेरिएंट से आगे निकल जाएगा।” WHO ने चेतावनी दी है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट न केवल तेजी से फैल सकता है, बल्कि टीके की प्रभावशीलता को भी कम कर सकता है।

ब्रिटेन में ओमिक्रॉन से 75 हजार मौतें हो सकती हैं…

वहीं, लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसीन और दक्षिण अफ्रीका के स्टेलनबोश यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि अगर सख्त कदम नहीं उठाए गए तो ब्रिटेन में 25,000 से 75,000 लोगों की मौत हो सकती है। बता दें कि सुरक्षात्मक उपायों के बावजूद, अस्पताल में भर्ती होने की दर 60% तक पहुंचने की संभावना है।


Related