डराने लगे हैं कोरोना के आंकड़े, बीते हफ्ते में कोरोना ने 5200 जिंदगियां छीनी

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
Corona Published On :


देश में कोरोना बेकाबू होता नज़र आ रहा है। स्वास्थ मंत्रालय के सोमवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में 2 लाख 9 हजार 918 लोग संक्रमित हो गए हैं जबकि 959 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 2 लाख 62 हजार 628( 2,62,628) लोग स्वस्थ भी हुए।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बीते एक सप्ताह के आंकड़े देखें तो ऐसा लग रहा है कि कोरोना अपने पुराने रूप में आने लगा है। पिछले एक हफ्ते में 5200 लोगों ने अपनी जान गंवा दी हैं। वहीं केरल में बीते 24 घंटों में कोरोना से रिकॉर्ड 374 लोगों की मौत हुई है जिसने देश में मृतकों की संख्या बढ़ाकर 959 कर दी है।

सक्रिय मामले…

देश में सक्रिय मामलों की बात करें तो यह अभी भी 18 लाख के पार है यानी कि देश में कुल 18 लाख 31 हजार 268 लोग (18,31,268) अब भी संक्रमित हैं। लेकिन सबसे ज्यादा डराने वाला आंकड़ा मौत का है।


Related