देश में आज सामने आए 3,47,254 नए मामले, 703 लोगों की मौत

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
Corona Published On :


देश में कोरोना संक्रमण में तेज़ी से उछाल हो रहा है। शुक्रवार को 3.47 लाख (3,47,254) नए कोरोना मामले सामने आए। यह संख्या गुरुवार से 29,722 ज़्यादा है। वहीं, कोरोना से हुई मौतों में भी उछाल देखने को मिला है। देश में एक दिन में 703 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। इसी के साथ देश में अब 20 लाख से ज़्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

दिल्ली में कोरोना प्रोटोकॉल में छूट..

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक कोरोना से 3,85,66,027 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं ओमिक्रॉन संक्रमितों की बात करें तो इसकी संख्या 9692 पहुंच गई है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली में घटते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार सुबह उपराज्यपाल अनिल बैजल से दिल्ली में लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू को खत्म करने और दुकानें खोलने में ऑड-ईवन हटाने की सिफारिश की थी। इसके लिए उन्होंने उपराज्यपाल को एक पत्र भेजा था, जिसमें से उपराज्यपाल ने तीन प्रस्तावों में से एक को स्वीकार कर लिया है। उपराज्यपाल ने दिल्ली में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सभी निजी कार्यालय खोलने की मंजूरी दे दी है, लेकिन जब तक कोरोना की स्थिति में और सुधार नहीं होता तब तक बाजार में कर्फ्यू और दुकानें खोलने की ऑड-ईवन व्यवस्था जारी रहेगी।

 


Related