WHO ने कहा- ओमिक्रॉन का बीए.2 वेरिएंट है कम घातक, लेकिन सावधानी जरूरी

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने ओमिक्रॉन के नए उप स्वरूप बीए.2 को लेकर राहत भरी बात कही है। शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया था कि यह तीव्र संक्रामक है, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि ऐसा नहीं लगता कि ओमिक्रॉन के मूल स्वरूप बीए.1 की तुलना में बीए.2 उप स्वरूप ज्यादा संक्रामक है।

डब्लूएचओ की कोविड-19 संबंधी तकनीक टीम की प्रमुख मारिया वैन करखोव ने मंगलवार को कहा कि ओमिक्रॉन बीए.2 वैरिएंट को लेकर मिले संकेत सच साबित होंगे। करखोव ने कहा कि आरंभिक संकेतों से पता चला है कि बीए.2 मूल ओमिक्रॉन स्वरूप बीए.1 की तुलना में मामूली ज्यादा संक्रामक है। वर्तमान में बीए.1 स्वरूप पूरी दुनिया में लोगों को संक्रमित कर रहा है।

जिनेवा में मंगलवार को जारी कोरोना अपडेट में डब्ल्यूएचओ ने कहा कि हम लोगों को आगाह करना चाहते हैं कि यह वायरस निरंतर फैल रहा है और रूप भी बदल रहा है। इसलिए हमें इसकी चपेट में आने से बचने के उपाय लगातार करते रहना हैं।


Related