कोरोना के दैनिक मामलों में 16 फीसदी की गिरावट, 24 घंटों में 600 की मौत

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


भारत में मंगलवार को कोरोन वायरस के मामलों में कमी देखी गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,55,874 नए मामले सामने आए हैं। कल की तुलना में मामलों में 16 प्रतिशत की कमी आई।  सोमवार को 3,06,064  नए मामले सामने आए थे। वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान 600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

नए मामलों में तेजी के साथ एक्टिव केस भी काफी बढ़े हैं। देश में 22,36,842 मरीज कोरोना का इलाज करा रहे हैं। वहीं ठीक होने वाले मरीज भी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,67,753 मरीज ठीक हुए जबकि अब तक कुल 3,70,71,898 लोग संक्रमण को हराकर ठीक हो चुके हैं।

केजरीवाल का दावा..

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि हम जल्द ही कोरोना प्रतिबंधों को हटाएंगे। दिल्ली में 100% लोगों को पहला डोज दिया जा चुका है और 82% लोगों को दूसरी डोज दिया गया है। मुझे लगता है ये पूरे देश और दुनिया में एक रिकॉर्ड है। बूस्टर डोज भी बहुत तेजी से लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राजधानी में आज पॉजिटिविटी रेट करीब 10% है। पिछले 10 दिन में पॉजिटिविटी रेट में 20% की कमी आई है। 15 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट 30% दर्ज किया गया।


Related