बीते 24 घंटे में कोरोना के 2.38 लाख नए मामले, 310 की मौत

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


कोरोना के डेली के मामलों में कुछ गिरावट आई है। पिछले दो दिनों से ये गिरावट देखी जा रही है। बीते 24 घंटों की बात करें तो देशभर में कोरोना के कुल 2,38,018 नए मामले सामने आए हैं जो सोमवार को सामने आए मामलों से करीब 20,071 कम है। लेकिन बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना से 310 मरीजों की मौत हुई है और इस दौरान 1,57,421 ठीक भी हुए हैं।

ओमिक्रोन के मामलों में तेजी..

एक ओर कोरोना के मामलों में गिरावट देखी गई है। वहीं दूसरी ओर ओमिक्रोन वैरिएंट के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में कुल 8,891 मामले सामने आए हैं। ओमिक्रोन के मामलों में कल के मुकाबले आज 8.31 फीसद की तेजी देखी गई है।

वैक्सीन ने भी पकड़ी रफ्तार..

भारत ने डेढ़ सौ करोड़ वैक्‍सीन की खुराक देने का आंकड़ा पहले ही पार कर लिया है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक अब तक देशभर में 158.04 करोड़ को कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी हैं। बीते 24 घंटों में लगभग 80 लाख वैक्सीन खुराक दी गई हैं।


Related