भारत में कोरोना के नए वैरिएंट का प्रसार तेज़ी से शुरू हो गया है। यह अब तक 20 राज्य-केंद्र शासित प्रदेशों को यह अपनी चपेट में ले चुका है, देश में अब ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल मामलों संख्या की 600 के पर हो गई है। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर 31 जनवरी तक केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है।
आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत राज्यों को मिलें निर्देश..
आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत गृह मंत्रालय ने राज्यों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे अपने स्तर पर कोरोना और नए संस्करण से निपटने के लिए कमर कस लें। बता दें कि ओमिक्रॉन संक्रमितों के मामले में दिल्ली ने महाराष्ट्र को भी पीछे छोड़ दिया है। राजधानी में इसके 142 केस हैं, जिसमें से 23 रिकवर या डिस्चार्ज हो चुके हैं। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां ओमिक्रॉन वेरिएंट के 141 मामले हैं। इसमें से 42 रिकवर या डिस्चार्ज हो चुके हैं।
ओमिक्रॉन की चपेट में हैं यह राज्य..
- दिल्ली – 142
- महाराष्ट्र – 141
- केरल – 57
- गुजरात – 49
- तेलंगाना – 44
- राजस्थान – 46
- कर्नाटक – 38
- तमिलनाडु – 34
- हरियाणा – 10
- मध्य प्रदेश – 9
- ओडिशा – 8
- आंध्र प्रदेश – 6
- पश्चिम बंगाल – 6
- चंडीगढ़ – 3
- जम्मू-कश्मीर – 3
- उत्तर प्रदेश – 2
- हिमाचल प्रदेश – 1
- लद्दाख – 1
- उत्तराखंड – 1
- गोवा- 1
राजधानी में नाइट कर्फ्यू…
बता दें कि कोरोना के संक्रमण दर में भी 0.5 फीसदी की गंभीर बढ़ोतरी हुई है। इसके चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार ने राजधानी में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार जैसे ही बच्चों के लिए बूस्टर डोज और वैक्सीन देने की व्यवस्था शुरू करेगी, हम इस पर काम शुरू कर देंगे। दिल्ली के स्कूलों में भी टीकाकरण की व्यवस्था की जाएगी।