कोरोना से मची तबाही के बीच एक अच्छी ख़बर। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने फैसला किया है कि घर में ही आइसोलेट कोरोना संक्रिमत मरीज़ों को ऑक्सीजन सिलिंडर मुहैया कराया जाएगा। यानी बिना अस्पताल गये वे घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त कर सकेंगे।
इसके लिए दिल्ली सरकार की वेबसाइट www.delhi.gov.in पर जाना होगा। यहाँ फोटो आईडी, आधार कार्ड और कोविड पॉजिटिव होने की रिपोर्ट अपलोड करनी होगी। इस आवेदन के बाद घर तक सिलिंडर पहुंच जाएगा। यह सेवा आज शाम से शुरू हो जाएगी।
Delhi Government says all persons requiring oxygen for home isolation can apply on https://t.co/a9JS34ui8y with a valid photo ID, Aadhaar card details and COVID positive report pic.twitter.com/QVbx4LXpj4
— ANI (@ANI) May 6, 2021