लखनऊ के विकास नगर के रहने वाले स्वतंत्र पत्रकार विनय श्रीवास्तव का आक्सीजन लेवल घट गया था। वे लगातार ट्विटर पर अपना हाल बयान करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग कर रहे थे, लेकिन उनको अस्पताल में घुसने नहीं दिया गया। आखिरकार उनकी जान चली गयी।
#CMYogiAdityanath आपके राज्ये में डॉक्टर अस्पताल और पाठलाभः सब निरंकुश हो गए है मैं 65 की आयु का हु इसके साथ मुझे स्पोंतलिटेस्ट भी है जिसकी वजह से मेरे ऑक्सीजन घाट के 52 हो गया है और कोई भी हॉस्पिटल लैब एवं डॉ फ़ोन नही उठा रहे
— Vinay Srivastava (@VinaySr18286715) April 16, 2021
65 साल के एक बुजुर्ग विनय श्रीवास्तव ने अपनी तबीयत खराब होने पर मुख्यमंत्री को टैग कर ट्विटर पर मदद मांगीतो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें भरोसा रखने की सलाह दी। कुछ लोगों ने उन्हें कांग्रेसी बताया। घंटों इंतजार के बाद भी उनके घर एंबुलेंस नहीं पहुंची और इस बीच ऑक्सीजन लेवल 31 पहुँच गया और उनकी मौत हो गई। इसके पहले वे अपना हाल लगातार ट्विटर पर डालकर गिड़गिड़ा रहे थे। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
विकास के बेटे हर्षित श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि वह अपने पिता को कई अस्पतालों में लेकर गए, लेकिन किसी ने उनको भीतर घुसने तक नहीं दिया। सबने उनसे कोविड टेस्ट रिपोर्ट के साथ आने के लिए कहा। उन्होंने डॉक्टरों से बहुत विनती की कि रिपोर्ट तो 24 घंटे बाद आएगी पर किसी ने उनकी नहीं सुनी। सबने मिलकर उनके पापा को मार डाला।