विधानसभा चुनाव से सरगर्म राज्यों में पार्टी के लिए ताक़त झोंक रही हैं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी कोरोना की चपेट में आ गयी हैं। उनके पति रॉबर्ट वाड्रा का कोविड टेस्ट पॉज़िटिव आया है जिसके बाद एहतियातन उन्होंने ख़ुद को आइसोलेट कर लिया है। वैसे, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है लेकिन डॉक्टरों की सलाह को देखते हुए उन्होंने असम, तमिलनाडु और केरल के अगले दो-तीन दिन में तय दौरों को रद्द कर दिया है। इस संबंध में ट्विटर पर एक वीडियो जारी करके उन्होंने ख़ुद जानकारी दी है।
हाल में कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने के चलते मुझे अपना असम दौरा रद्द करना पड़ रहा है। मेरी कल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है मगर डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहूँगी। इस असुविधा के लिए मैं आप सभी से क्षमाप्रार्थी हूँ। मैं कांग्रेस विजय की प्रार्थना करती हूँ pic.twitter.com/B1PlDyR8rc
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 2, 2021
इन दिनों चुनावी चक्रव्यूह के बीच प्रियंका गाँधी की कार्यकर्ताओं के बीच काफ़ी माँग है। ख़ासतौर पर असम और केरल में उनके तेवर कांग्रेस पार्टी में नयी आशा जगा गये हैं। कांग्रेस के एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि “राहुल गाँधी किसी संत की तरह बात करते हैं। वे विरोधियों पर आक्रमण करते हुए भी शालीनता बरतते हैं, लेकिन प्रियंका में ‘किलर इंस्टिंक्ट’ है जो चुनावी जीत के लिए अहम है।” उन्होंने कहा कि ‘केरल में जहाँ मुकाबला काँटे का है, वहाँ प्रियंका ने सीपीएम सत्ता को फ़ासिस्ट कहने से गुरेज़ नहीं किया जबकि राहुल गाँधी इस स्तर पर जाकर आक्रमण नहीं करते।’
इस बात में काफ़ी हद तक दम नज़र आता है। उत्तर प्रदेश की प्रभारी बतौर प्रियंका गाँधी की सक्रियता का असर ज़मीन पर दिखने लगा है। संगठन को कसने और सक्रिय करने की कोशिशें अब ठोस शक्ल लेती नज़र आ रही हैं।
बहरहाल, प्रियंका गाँधी ट्विटर पर सरकार को घेरने में कोई कोताही नहीं कर रही हैं। आज ही ट्विटर पर कोरोना की जानकारी देने के कुछ देर पहले ही उन्होंने असम में बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी से ईवीएम बरामद होने की ख़बर को लेकर कई सवाल उठाये थे।
क्या स्क्रिप्ट है?
चुनाव आयोग की गाड़ी खराब हुई, तभी वहां एक गाड़ी प्रकट हुई। गाड़ी भाजपा के प्रत्याशी की निकली। मासूम चुनाव आयोग उसमें बैठ कर सवारी करता रहा।
प्रिय EC, माजरा क्या है? आप देश को इस पर कुछ सफाई दे सकते हैं? या हम सब मिलकर बोलें EC की निष्पक्षता को वनक्कम? pic.twitter.com/LcQ4nFE3Xi
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 2, 2021