चुनाव चर्चा: दवा के नाम पर ज़हर देने वाले ट्रम्प की ‘पेशवाई’ का डर

चन्‍द्रप्रकाश झा चन्‍द्रप्रकाश झा
काॅलम Published On :


दुनिया के सभी तानाशाह हुक्मरान  सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिये कोरोना महामारी का बेजा  इस्तेमाल कर रहे है. हम मीडिया विजिल के चुनाव चर्चा कॉलम के 8 जुलाई के पिछले अंक में इस सिलसिले  में  रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर  पुतिन की ‘खबर’ ले चुके हैं। पुतिन जी ने कोरोना महामारी से  लोगों के बीच व्याप्त चौतरफा भय के माहौल का फायदा उठा  लिया है। उन्होंने रूस के मौजूदा संविधान में व्यापक संशोधन लाने के लिए जनमत संग्रह कराने का स्वांग किया। उस जनमतसंग्रह पर अपनी सरकार की बरसों से पिछलग्गू  निर्वाचन  विभाग से ऑनलाइन वोटिंग करवाई। ऑनलाइन वोटिंग में धांधली के गंभीर आरोप  लगे। नागरिकों ने जगह -जगह विरोध प्रदर्शन किये।  लेकिन तानाशाह पुतिन के जीवन भर सत्ता में रहने की मर्ज़ी के आगे किसी की भी नहीं चली। उनके ‘ जार धतकरम ‘ का नतीजा यही निकला कि वह शौक से अब ताकयामत राष्ट्रपति बने रह सकते हैं। 

पिछले अंक में ही हमने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए इसी बरस नवम्बर में निर्धारित चुनाव भी अग्रिम रूप से ‘ नापने ‘ का वादा  किया था। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हर चार बरस पर होते हैं. हम इस चुनाव की अग्रिम नाप -जोख, सम्पादक की पूर्व सहमति से तीन किश्तों में करेंगे। सबसे पहली बात तो ये है कि अमेरिका के नागरिक ऑनलाइन वोटिंग के खिलाफ है। वहां चुनाव के लिए, समकालीन भारत की तरह , इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम ) का इस्तेमाल नहीं किया जाता हैं। कारण जो भी हों , खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड  ट्रम्प भी ऑनलाइन वोटिंग के खिलाफ बताये जाते हैं।

ट्रम्प जी इस चुनाव में सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी के लगातार दूसरी बार के घोषित प्रत्याशी हैं। उनके मुकाबले डेमोक्रेटिक पार्टी ने  जो बाइडन को अपना उम्मीदवार घोषित कर रखा है। दोनों खेमा का चुनाव अभियान लगभग शुरू हो चुका है। स्वाभाविक है चुनाव प्रचार में कोरोना महामारी प्रमुख मुद्दा है। ट्रम्प जी कोरोना महामारी के लिए चीन को दोषी ठहराते हैं। यही नहीं वह जो बाइडन को  खुले आम चीनी एजेंट कहते हैं.इस अंक में हम कोरोना महामारी के प्रति ट्रम्प जी की  ‘कारगुजारियों ‘ को विशेष रूप से नापेंगे।

 

प्यू

स्वतंत्र एजेंसी ,प्यू ( Pew ) सर्च सेंटर की अप्रैल 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक करीब दो–तिहाई अमेरिकी नागरिक मानते हैं कि अमेरिका में कोरोना वायरस की चुनौतियों का सामना करने में ट्रम्प की कार्रवाई बहुत ही सुस्त रही. अमेरिका में मीडिया को हर दिन के राष्ट्रपत डोनाल्ड ट्रम्प के उटपटांग बयानों के तथ्यों की जांच-परख करने का दायित्वबोध है. हम सब जानते हैं कि सत्य परास्त किया जा सकता है लेकिन उसे नष्ट नहीं किया जा सकता हैं। विडम्बना ये भी सत्य है कि इसे ट्रम्प जी और मोदी जी नहीं जानते और नहीं मानते। सच में ट्रम्प जी और मोदी जी , भाई -भाई लगते हैं। 

 

ट्रम्प–मोदी भाई -भाई कैसे ? 

कोरोना के खिलाफ मुकाबला में वैश्विक वीर की भूमिका में नजर आने को आतुर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यप्रणाली एक जैसी है.अमेरिका में कोरोना का पहला संक्रमित मरीज भारत से 10 दिन पहले 20 जनवरी 2020 को मिला। वहाँ भी भारत की ही तरह व्यापक टेस्टिंग की तैयारी नहीं थी। कोरोना को भगाने के लिये मोदी जी विज्ञान से परे अपने अजीबो-गरीब ज्ञान के सहारे भारत के लोगो से ताली–थाली बजवा कर और फिर अपने घरो में घंटो बत्ती गुल रखने का उपक्रम कर चुके हैं. ट्रंप जी उनसे पीछे नहीं हैं.वो कभी कहते  हैं कि अमेरिका ने कोरोना की दवा ढूंढ ली है. तो कभी इसका ठीकरा चीन पर फोड देते है.कभी इसकी रोकथाम में लगी डब्ल्युएचओ से तो कभी इसी दिसम्बर में राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को चुनौती देने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन से भिड जाते हैं.

कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज अमेरिका में हैं जहाँ  10 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. अब तक 50 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है.सबसे ज़्यादा कहर न्यूयॉर्क प्रांत में है जहाँ 20 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है. ट्रंप जी ने 21 मार्च को दावा किया कि अमेरिका ने कोरोना की दवा बना ली है. उनका ट्वीट था, ” हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन और एज़िथ्रोमाइसिन का कॉम्बिनेशन मेडिसिन की दुनिया में बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकता है. एफ़डीए ने ये बड़ा काम कर दिखाया है-थैंक्यू. इन दोनों को तत्काल इस्तेमाल में लाना चाहिए, लोगों की जान जा रही है.” ’ट्रंप के इस बयान के बाद 21 मार्च को ही अमरीका के सेंटर फॉर डिज़िज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने बताया कि कोरोना के मरीज़ों के लिए एफ़डीए ने कोई दवा स्वीकृत नहीं की है.

ट्रंप जी ने नई सलाह दी कि रोगाणुनाशकों को शरीर में इंजेक्ट करने से कोरोना का इलाज हो सकने के बारे मे शोध हो.प्रेस ब्रीफिंग में ट्रंप ने ये प्रस्ताव दे डाला कि अल्ट्रावॉयलेट लाइट से मरीज़ों के शरीर को इरेडिएट (वैसी चिकित्सा पद्धति जिसमें विकिरण का इस्तेमाल होता है) किया जा सकता है. डॉक्टरों ने ट्रम्प के ज्ञान  को ख़ारिज कर दिया. ट्रंप की ब्रीफिंग से पहले व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कह दिया कि सूरज की किरणों और रोगाणुनाशकों से संक्रमण ख़त्म होने की बात सबको पता है.राष्ट्रपति ट्रंप की अपनी पब्लिक हेल्थ एजेंसी ने भी ब्लीच को दवा के रूप में इस्तेमाल करने पर चेतावनी दी है. व्हाइट हाउस अधिकारी ने अमेरिकी सरकार की रिसर्च के हवाले से कहा कि सूरज की रोशनी और गर्मी से कोरोना तेज़ी से कमज़ोर होता है.दावा किया गया कि सलाइवा और श्वसन तंत्र में मौजूद कोरोना वायरस को ब्लीच पाँच मिनट में ख़त्म कर देता है.ये भी दावा किया गया कि आइसोप्रोपिल अल्कोहल इस वायरस को और भी तेज़ी से ख़त्म कर सकता है.आइसोप्रोपिल का इस्तेमाल डिसइंफेक्टेंट्स, डिटर्जेंट्स और एंटिसेप्टिक्स जैसे केमिकल में होता है. न्यूज़ कॉन्फ़्रेंस में यूएस डिपार्टमेंट ऑफ़ होमलैंड सिक्योरिटीज़ साइंस एंड टेक्नॉलॉजी डायरेक्टोरेट के एक्टिंग हेड विलियम ब्रायन ने इस रिसर्च का खुलासा किया.प्रेस ब्रीफ़िंग में व्हाइट हाउस के कोरोना वायरस रेस्पांस कोऑर्डिनेटर डॉक्टर डेबोरा बिर्क्स की ओर देख डोनाल्ड ट्रंप ने कहा,” तो मान लीजिए हम शरीर पर कोई अल्ट्रावॉयलेट या बहुत शक्तिशाली किरण डालते हैं. और मैं समझता हूँ कि आपने ये कहा है कि इसकी अभी जाँच नहीं हुई है. लेकिन आप इसका टेस्ट करने जा रहे हैं.” राष्ट्रपति ट्रंप ने ये भी कहा- और फिर मान लीजिए आप शरीर के अंदर किरण डालते हैं वो चाहे त्वचा के ज़रिए हो या फिर किसी और तरीक़े से. और आपने ये कहा है कि आप इसका टेस्ट जल्द ही करने जा रहा है. काफ़ी रोचक लग रहा है ये. ट्रंप ने ये भी सलाह दे डाली कि अगर रोगाणुनाशकों को इंजेक्ट कर दिया जाए तो ये एक मिनट में ख़त्म हो सकता है और ये जाँच करना भी काफ़ी रोचक होगा.

ट्रंप ने माना कि वे डॉक्टर नहीं हैं. ट्रंप ने डॉक्टर बिर्क्स से पूछा कि क्या उन्होंने गर्मी और लाइट से कोरोना के इलाज के बारे में सुना है.डॉक्टर बिर्क्स ने कहा- नहीं, इलाज के रूप में नहीं. इस पर ट्रंप ने कहा- मेरा मानना है कि ये बहुत महत्वपूर्ण चीज़ है. इसे देखने की आवश्यकता है. ट्रंप ने दावा किया कि लाइजॉल, डेटॉल जैसे रोगाणुओं को मारने वाले पदार्थो को निगलने से कोरोना वायरस का संक्रमण ठीक हो जाएगा।

एक पत्रकार ने सवाल उठाया कि राष्ट्रपति ट्रंप की बिना सोचे समझे की गई टिप्पणी से अमरीकियों में ग़लत सूचना फैल सकती है जो काफ़ी ख़तरनाक है.डॉक्टरों ने चेतावनी दी कि राष्ट्रपति ट्रंप के इस आइडिया के विनाशकारी नतीजे हो सकते हैं. पल्मोनोलॉजिस्ट डॉक्टर विन गुप्ता ने कहा , “किसी भी तरह के क्लिन्जिंग प्रोडक्ट को शरीर में इंजेक्ट करने की धारणा ग़ैरज़िम्मेदाराना है.ये ख़तरनाक है. लोग अपने को मारना चाहते हैं तो ये तरीक़ा अपनाते हैं.”

राष्‍ट्रपति के बयान के बाद अमेरिकी स्‍वस्‍थ्‍य विशेषज्ञों को आगे आना पड़ा. उन्होने लोगों से कहा कि ऐसे ‘खतरनाक’ सुझाव पर ध्‍यान देने की जरूरत नहीं है। रोगाणुनाशक बेहद जहरीला पदार्थ होता है। आइसोप्रोपिल अल्कोहल का इस्तेमाल डिसइंफेक्टेंट्स, सेनेटाइजर जैसे केमिकलों में होता है। ज़करबर्ग सैन फ़्रांसिस्को जनरल हॉस्पिटल में पल्मोनोलॉजिस्ट जॉन बाम्स ने चेतावनी दी कि सांस लेने के दौरान ब्लीच का धुआँ शरीर में चला जाए तो स्वास्थ्य के लिए नुक़सानदेह होता है. उन्होंने ब्लूमबर्ग न्यूज़ को बताया, “अगर सांस लेने  में आप क्लोरीन ब्लीच ले लें तो ये लंग्स के लिए बहुत ख़तरनाक होता है. सांस लेने वाली नली और लंग्स ऐसे रोगाणुनाशकों की गंध तक को बर्दाश्त नहीं कर सकते. ब्लीज की हल्की मात्रा या आइसोप्रोपिल अल्कोहल शरीर के लिए एकदम सुरक्षित नहीं है. ये बेकार की बातें है.

चिकित्सकों और लाइजॉल और डेटॉल बनाने वाली कंपनियों ने आगाह किया कि रोगाणुनाशक का शरीर में प्रवेश खतरनाक है। यूएस सेंटर फ़ॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने अमरीकियों को क्लीनिंग प्रोडक्ट्स से सावधान रखने को कहा. कोरोना महामारी के बीच घर में इस्तेमाल कीटाणुनाशकों की ख़रीद बढ़ गई. अमरीकी फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने भी ये चेतावनी दी. उसने कहा कि लोग ऐसे प्रोडक्ट पीकर बीमार पड़ रहे हैं. लोगों को उल्टियाँ हो रही हैं. लोग डायरिया से पीड़ित हो रहे हैं.कई लोगों का ब्लड प्रेशर काफ़ी कम हो रहा है. कई लोग लीवर की बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं. राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को चुनौती देने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने ट्वीट किया- अल्ट्रावॉयलेट लाइट? रोगाणुनाशकों का इंजेक्शन? ये आइडिया है, ज़्यादा से ज़्यादा टेस्ट मिस्टर प्रेसिडेंट. अभी. साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों के लिए सुरक्षा उपकरण.

बाद में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने डॉक्‍टरों को कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए शरीर में टीके से जीवाणुनाशक पहुंचाने या पराबैंगनी किरणों, ताप के प्रयोग पर विचार करने के लिए जो कहा वो  दरअसल ‘व्यंग्य’ में कहा ! इससे पहले ट्रंप जी ने फरमाया था कि कोरोना वायरस फ्लू नहीं अमेरिका पर हमला है. उन्होने व्हाइट हाउस में डेली ब्रीफिंग में कहा, ‘ हम पर हमला हुआ.यह हमला था.यह कोई फ्लू नहीं था. कभी किसी ने ऐसा कुछ नहीं देखा, 1917 में ऐसा आखिरी बार हुआ था.’ वह कई हजार अरब डॉलर के पैकेजों के कारण बढ़ते अमेरिकी राष्ट्रीय ऋण के बारे में पूछे सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा, ‘ हमारे पास कोई विकल्प नहीं है.क्या है? मुझे हमेशा हर चीज की चिंता रहती है. हमें इस समस्या से पार पाना ही होगा. विश्व के इतिहास में हमारी अर्थव्यवस्था सबसे ज्यादा बढ रही है.चीन से बेहतर. किसी भी अन्य देश से बेहतर. हमने पिछले तीन साल में इसे खड़ा किया. हमनें अपनी एयरलाइन्स बचा लीं.हमनें कई कम्पनियां बचा लीं. वायरस से निपटने की अक्रामक रणनीति रंग ला रही है ‘

इससे पहले ट्रंप जी ने मोदी जी पर दवाब डाल कर मलेरिया के उपचार में प्रयुक्त हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टेबलेट्स के भारत से निर्याय पर प्रतिबंध हटवा लिया.चार अप्रैल को सुबह 0708 बजे भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फ़ोन पर लंबी बात हुई. हमारी बातचीत अछी रही.दोनों देश कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में पूरे दम-खम से एक दूसरे का साथ देने राजी हुए.” मोदी जी ने ये नहीं बताया अमेरिका भारत से क्या मदद चाहता है. 

पर खुद ट्रंप जी ने इसका खुलसा कर दिया.उन्होने अमेरिकी मीडिया से कहा,“ मैंने भारत के प्रधानमंत्री मोदी से बात की है. भारत भारी मात्रा में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन बनाता है. फिलहाल उसने इस दवा के निर्यात पर रोक लगा दी है. भारत में ख़ुद इस दवा की बहुत ज़्यादा खपत है. उसकी आबादी भी ज़्यादा है.लेकिन हमने इस दवा के लिए उन्हें अपना ऑर्डर भेज दिया है.उन्होंने भरोसा दिया है कि वो हमारे ऑर्डर पर विचार करेंगें.वो हमारे ऑर्डर को भेजते हैं तो मैं आभारी रहूंगा. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने हमारे अनुरोध को मंजूरी दी। वह बड़े दिल वाले हैं। हम इस मदद को हमेशा याद रखेंगे। चुनौतीपूर्ण समय में दोस्तों के बीच करीबी सहयोग की जरूरत होती है। हम हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन पर फैसले के लिए भारत का धन्यवाद करते हैं। हम इसे कभी नहीं भूलेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया बोलते हुए कहा कि उनके मजबूत नेतृत्व से न सिर्फ भारत को बल्कि इस चुनौती से लड़ रही मानवता को मदद मिलेगी। 

इससे पहले ट्रंप जी ने मीडिया को संबोधित कर कहा था कि अगर भारत हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा सप्लाई करता है तो ठीक, वरना हम जवाबी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत  एंटी मलेरिया दवा सप्लाई नहीं करता है तो हम जवाबी कार्रवाई करेंगे।आखिर हम इसका जवाब क्यों नहीं देंगे।

भारत सरकार के वाणिज्य एवं व्यापार मंत्रालय के मातहत डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड ने 25 मार्च 2020 को इस दवा के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का सर्कुलर जारी कर कहा था कि विशेष परिस्थिति (एसईज़ेड यानि विशेष आर्थिक-क्षेत्र जहां पूरी पेमेंट ली जा चुकी हो) में ही इसके निर्यात की इजाजत मिल सकती है. इस सर्कुलर में 4 अप्रैल को संशोधन कर नया सर्कुलर जारी कर कहा गया कि इस दवा के निर्यात पर पूरी तरह से पाबंदी है.किसी भी स्थिति में इसे बाहर निर्यात नहीं किया जा सकेगा.  भारत में इस दवा का इस्तेमाल आर्थेराइटिस(गठिया), मलेरिया और ल्यूपस बीमारी के उपचार में किया जाता है.इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव के अनुसार ‘हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन का इस्तेमाल सिर्फ़ हास्पिटल वर्कर कर सक्ते हैं जो कोविड-19 के मरीज़ों की देखभाल कर रहे हैं.या फिर अगर किसी के घर में कोई संक्रमित है तो उसकी देखभाल करने वाला ही इस दवा का इस्तेमाल करे’.आईसीएमआर ने 21 मार्च को प्रेस रिलीज़ में बताया कि नेशनल टास्क फोर्स कोविड-19 का गठन किया गया जिसके मुताबिक हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवा वही ले सकते हैं जो कोविड-19 के हाई रिस्क में हों.यानी सिर्फ वही अस्पतालकर्मी जो कोरोना वारयस से संक्रमित मरीज़ का इलाज कर रहे हों या जिनके घर कोई कोरोना पॉज़िटिव पाया गया हो तो उससे संपर्क में रहने वाले भी इस दवा का सेवन कर सकते हैं.ये दवा मान्यता प्राप्त डॉक्टर की प्रिस्किप्शन पर ही दी जाएगी.इस दवा का इस्तेमाल करने वाले को कोरोना के लक्षणों के अलावा कोई परेशानी होती है तो उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना होगा. भारत में ये दवा पांच कंपनियां बनाती है जिनमें सिपला , आईपीसीए, इटास, वैलेस और जायडस कैडिला शामिल हैं. इंडियन ड्रग मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन (आईडीएमए) के कार्यपालक निदेशक अशोक कुमार मदान के अनुसार भारत में अब तक इस दवा की सप्लाई में कोई कमी नहीं है.सरकार को जितनी दवा की ज़रूरत है उतनी हम सप्लाई कर रहे हैं. भारत ये दवा ज्यादातर अफ्रीकी देशों को निर्यात करता था. पहले तीन बीमारियों के लिए इसका इस्तेमाल ज्यादा होता है, जिसे  ‘ ऑटो इम्यून ‘ बीमारियां कहते हैं.

लेकिन कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाने लगा. राजस्थान में कोरोना के पॉजिटिव मरीज़ को ये दवा दी गई. वहा के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज एवम  अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी के मुताबिक राजस्थान सरकार की तरफ से उन्हें ये दवाइयां मुहैया कराई गई.उन्होंने कोरोना मरीज़ों का इलाज करने वाले डाक्टरों और पौज़िटिव मरीज़ों को भी ये दवा दी और अब भारत में ये दवा इलाज का हिस्सा है.आने वाले दिनों में इसकी मांग बढ़ सकती है. अगर भारत खपत में अनुमानित बढोत्तरी से ज्यादा परिमाण मे ये दवा बना सकता है तभी उसे अमेरिका की मदद करनी चाहिए. इस दवा की डिमांड अचानक बढ़ गई है.उसे भारत में बनाने के लिए कुछ अवयव की घरेलू आपूर्ति हो जाती है और कुछ चीन से आता है. मार्केट में पहले ये दवा थी पर अब ग़ायब सी है.

ट्रम्प ख़ुद आशंका जता चुके हैं कि कोरोना 2.5 लाख अमेरिकियों की बलि लिये बग़ैर नहीं मानने वाला। अमेरिका में इसी दिसम्बर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। शायद इसीलिए वो इसे ‘अमेरिका पर हमला’ बता रहे हैं। ट्रम्प का इशारा चीन पर था। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनज़र कोरोना का ठीकरा चीन, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्युएचओ) और डेमोक्रेटिक पार्टी के अपने प्रतिद्वन्दी जोए बिडेन पर फोडा है। उन्होने डब्ल्युएचओ को अमेरिकी अंशदान रोक दी। उन्होने कहा “चीन, पूर्व उपराष्ट्रपति जोए बिडेन का समर्थन कर रहा है।यदि बिडेन जीत गये तो अमेरिका पर चीन का कब्ज़ा हो जाएगा।

ट्रम्प को कनाडा, जर्मनी, ब्रिटेन, इटली से सहयोग मिला है। सभी दावा करते हैं कि चीन ने कोरोना को जैविक हथियार की तरह बनाया, वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से कोरोना लीक हो गया, चीन ने कोरोना का ब्यौरा दुनिया को नहीं दिया, चीन में अमेरिका से ज़्यादा मौत हुईं जिसे उसने छिपा लिया , चीनी कम्पनियों ने अपने सुरक्षा उपकरण , वैक्सीन, वेंटिलेटर, टेस्टिंग किट, मॉस्क आदि के व्यवसाय को बढाने के लिए दुनिया को कोरोना की आग में झोंक दिया। अमेरिका और जर्मनी की निजी कम्पनियों ने चीन से भारी-भरकम हर्ज़ाना माँग डाला। अमेरिकी राज्य मिसूरी ने चीन के ख़िलाफ़ मुक़दमा ठोकने की धमकी दी. चीन, नाटो देशों के निशाने पर है। लेकिन फ़्राँस ने कहा है कि कोरोना प्रयोगशाला में नहीं बनाया जा सकता। वुहान में इसका प्रगट होना संयोग है. ट्रम्प जी अमेरिकी जाँच दल को वुहान भेजने की बात कह चुके हैं। इस पर चीन ने कहा कि ‘हम दोषी नहीं, पीड़ित हैं। हमने ज़िम्‍मेदारी से काम किया.

लेकिन लगता नहीं कि ट्रम्प जी चीन और उसके एजेंट घोषित कर दिये गये जो बाइडन से हार मानने वाले हैं. समकालीन वैश्विक समाज के महान विचारकों में शामिल 91 वर्षीय प्रोफेसर नॉम चॉम्स्की कह चुके हैं कि डोनाल्ड ट्रंप के भाषण से हिटलर की तरह की प्रतिध्वनि महसूस होती है। वह सामाजिक रूप से विकृत है, सोशिओपैथ है जिसे अपनी ही फ़िक्र होती है। कोरोना काल में ट्रंप की वैश्विक अगुवाई खतरनाक है।

 



वरिष्ठ पत्रकार चंद्र प्रकाश झा का मंगलवारी साप्ताहिक स्तम्भ ‘चुनाव चर्चा’ लगभग साल भर पहले, लोकसभा चुनाव के बाद स्थगित हो गया था। कुछ हफ़्ते पहले यह फिर शुरू हो गया। मीडिया हल्कों में सी.पी. के नाम से मशहूर चंद्र प्रकाश झा 40 बरस से पत्रकारिता में हैं और 12 राज्यों से चुनावी खबरें, रिपोर्ट, विश्लेषण के साथ-साथ महत्वपूर्ण तस्वीरें भी जनता के सामने लाने का अनुभव रखते हैं। सी.पी. आजकल बिहार में अपने गांव में हैं और बिहार में बढ़ती चुनावी आहट और राजनीतिक सरगर्मियों को हम तक पहुँचाने के लिए उनसे बेहतर कौन हो सकता था। वैसे उनकी नज़र हर तरफ़ है। जैसे पिछली बार रूस घुमा लाये थे तो इस बार नज़र अमेरिका पर है- संपादक