राजीव गांधी फाउंडेशन समेत गांधी परिवार से जुड़े तीन ट्रस्टों की जांच के लिए गृहमंत्रालय द्वारा कमेटी बनाने के फैसले पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए पलटवार किया है। राहुल गाधी ने कहा है कि जो सच्चाई के लिए लड़ते हैं उन्हें डाराया नहीं जा सकता। कांग्रेस पार्टी ने भी कहा कि कांग्रेस और उसका नेतृत्व मोदी सरकार की धमकाने वाली कोशिशों से डरने वाला नहीं है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि “मोदी जी को लगता है कि पूरी दुनिया उनके जैसी ही है। उन्हें लगता है हर किसी की कीमत होती है या डराया जा सकता है। वो कभी नहीं समझेंगे कि जो सच के लिए लड़ते हैं उन्हें खरीदा और डराया नहीं जा सकता।”
श्री मोदी को लगता है कि पूरी दुनिया उन के जैसी ही है। उन्हें लगता है हर किसी की क़ीमत होती है या डराया जा सकता है।
वो कभी नहीं समझेंगे कि जो सच के लिए लड़ते हैं, उन्हें ख़रीदा और डराया नहीं जा सकता।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 8, 2020
वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘कांग्रेस और उसका नेतृत्व मोदी सरकार की धमकाने वाली कोशिशों से डरने वाला नहीं है।’ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सरकार कोई भी तंत्र और यंत्र अपना ले, राजीव गांधी फाउंडेशन के पास कुछ छुपाने को नहीं है। सरकार जो पूछना चाहती है, पूछ सकती है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश में दो तरह के कानून हैं। एक विपक्षी दलों के लिए और दूसरा अपनी सरकार से जुड़ी हुई संस्थाओं के लिए। उन्होने कहा कि विवेकानंद फाउंडेशन, इंडिया फाउंडेशन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, ऑवरसीज़ ऑफ बीजेपी को भी पैसा मिला है। क्या सरकार इनसे भी सवाल पूछेगी?
The Indian National Congress and its leadership will not be intimidated by the cowardly acts by a panicked Modi Government.
Our determination to hold the Government accountable to the people of India will only get strengthened by these desperate actions.
Our Statement-: pic.twitter.com/9zjkAmubL3
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 8, 2020
दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रायल ने एक जांच कमेटी बनाई है जो राजीव गांधी फाउंडेशन के अलावा राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट की फंडिंग और उनके द्वारा प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), आयकर अधिनियम और फॉरेन कॉन्ट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (FCRA) के नियमों के उल्लंघन की जांच की करेगी। कमेटी की अगुवाई ईडी के डायरेक्टर सिमांचल दास करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट कर जानकारी है कि ‘केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अंतर-मंत्रालय कमेटी का गठन किया है, जो कि राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा पीएमएलए, आय कर कानून, एफसीआरए के विभिन्न कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन किए जाने के मामलों में जांच में समन्वय के लिए एक अंतर-मंत्रालयी टीम गठित की है।’
MHA sets up inter-ministerial committee to coordinate investigations into violation of various legal provisions of PMLA, Income Tax Act, FCRA etc by Rajiv Gandhi Foundation, Rajiv Gandhi Charitable Trust & Indira Gandhi Memorial Trust.
Spl. Dir of ED will head the committee.
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) July 8, 2020
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राजीव गांधी फाउंडेशन को लेकर काफी विवाद चल रहा है। चीन सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस ने जब मोदी सरकार को घेरा तो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजीव गांधी फाउंडेशन की फंडिग को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होने यह भी आरोप लगाया था कि यूपीए सरकार ने प्रधानमंत्री राहत कोष से राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा दिया है। उन्होने आरोप लगाया कि 2005-08 तक प्रधानमंत्री राहत कोष से राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा दिया गया है। वहीं बीजेपी ने यह भी दावा किया कि चीन ने राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए फंडिंग की थी। बीजेपी ने आरोप लगाया कि यह चंदा ऐसे रिसर्च स्टडी के प्राप्त किए गए जो कि देशहित में नहीं थे।
PMNRF, meant to help people in distress, was donating money to Rajiv Gandhi Foundation in UPA years.
Who sat on the PMNRF board? Smt. Sonia Gandhi
Who chairs RGF? Smt. Sonia Gandhi.
Totally reprehensible, disregarding ethics, processes and not bothering about transparency. pic.twitter.com/tttDP4S6bY
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) June 26, 2020
हालांकि, कांग्रेस ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। कांग्रेस का कहना है कि ट्रस्टों का वित्तीय लेन-देन पूरी तरह से पारदर्शी है और कहीं कुछ ग़लत नहीं किया गया है। नरेंद्र मोदी सरकार राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राजीव गांधी फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, मोंटेक सिंह आहलुवालिया, सुमन दुबे, अशोक गांगुली और संजीव गोयनका इसके ट्रस्टी हैं।