महाराष्ट्र के बाद गुजरात राज्य में कोरोना का कहर सबसे अधिक है। राज्य की भाजपा सरकार अपने स्तर पर कोरोना वायरस को नियंत्रित करने की बात कह रही है लेकिन भाजपा के ही सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बयान में गुजरात के मुख्यमंत्री को हटाने की बात कही है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि गुजरात में कोरोना संक्रमण से होने वाले नुकसान और मौतों पर तभी रोक लगायी जा सकती है जब आनंदीबेनबेन पटेल मुख्यमंत्री के तौर पर वापस आएं। सुब्रमण्यम स्वामी का ये बयान वर्तमान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के नेतृत्व पर भी सवाल उठाता है।
Gujarat can be stabilised for Coronavirus Casualty numbers only if Anandibehn Patel returns as CM
— Subramanian Swamy (@Swamy39) May 8, 2020
श्रमिक एक्सप्रेस में टिकट लिए जाने को बताया था मुर्खतापूर्ण
सुब्रमण्यम स्वामी इसके पहले भी कई मुद्दों पर अपनी ही सरकार को घेरते रहते हैं। हाल ही में प्रवासी मजदूरों के लिए चलायी गयी श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन में मजदूरों से किराया लिए जाने वाली बात पर उन्होंने इसे सरकार का मूर्खतापूर्ण रवैया बताया था।
How moronic of the Government of India to charge steep rail fares from the half starved migrant labourers! Indians stranded abroad were brought back free by Air India. If Railways refuse to budge then why not make PM CARES pay instead?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) May 4, 2020
विजय रूपाणी को हटाये जाने की अफ़वाह
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के दौरान विजय रूपाणी को सीएम पद से हटाये जाने की बात भी सामने आई थी। कहा जा रहा था कि विजय रूपाणी के जगह मनसुख मांडविया को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है लेकिन मनसुख मांडविया ने ख़ुद एक ट्वीट करके इन अटकलों को खारिज़ कर दिया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि इस समय राज्य कुशल नेतृत्व में है। मुख्यमंत्री बदलने की अफ़वाहें न फैलाएं।
આજે માનવતા કોરોના સામે લડાઈ લડી રહી છે અને ગુજરાત પણ માન. મુખ્યમંત્રી શ્રી @vijayrupanibjp જીનાં નેતૃત્વ હેઠળ મક્કમતાપૂર્વક લડાઈ લડી રહ્યું છે, ત્યારે નેતૃત્વ પરિવર્તનની અફવાઓ ફેલવાવી એ ગુજરાતનાં હિતોને નુકશાન કરવાનું કૃત્ય છે. નાગરિકોને વિનંતી કે કોરોનાની સાથે અફવાથી પણ બચે.
— Dr Mansukh Mandaviya (मोदी का परिवार) (@mansukhmandviya) May 7, 2020
7400 से अधिक कोरोना संक्रमित
महाराष्ट्र के बाद इस समय गुजरात में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। अब तक गुजरात में 7400 से अधिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। साथ ही 449 लोगों की इस संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है। गुजरात में बढ़ते हुए मामलों के बीच एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया सहित विशेषज्ञों की एक टीम गुजरात के अहमदाबाद पहुंच गयी है। इस टीम के द्वारा अस्पतालों के दौरे के साथ ही वहां के डॉक्टरों को कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए बेहतर सुझाव दिए जा रहे हैं। एम्स डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने अहमदाबाद पहुंच कर हालात का जायजा लेने के बाद बताया कि यहां सामाजिक दबाव और कोरोना के डर से लोग संक्रमण के बारे में नहीं बता रहे हैं। इसी वजह से यहां कोरोना संक्रमण के चलते मौत की संख्या में इज़ाफा हुआ है। इसके पहले एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने जून और जुलाई के महीने में कोरोना संक्रमण के चरम पर पहुंचने की बात कही थी।