देश भर से एक हजार से अधिक महिलाओं ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिख कर राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर यानि एनपीआर को वापस लेने की मांग की है. इन महिलाओं ने अपने पत्र में लिखा है- ‘एनपीआर महिलाओं पर स्पष्ट रूप से खतरा उत्पन्न कर रहा है, एनपीआर को जनगणना के सूचीकरण से अलग करो’.
1000+ women from across the country have written to all Chief Ministers, highlighting how NPR presents a clear danger to women and urging them to issue specific executive orders to de-link #NPR from Census house listing which is set to be rolled out from April 1, 2020. pic.twitter.com/4uBblWfY8R
— Anjali Bhardwaj (@AnjaliB_) March 17, 2020
इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वाली महिलाओं में चर्चित महिला अधिकार कार्यकर्ता एनी राजा, फ़राह नक़वी, अंजलि भारद्वाज, वाणी सुब्रमण्यम, मीरा संघमित्रा, मरियम धावले और पूनम कौशिक जैसे नाम शामिल हैं.
CM Lettersपत्र में लिखा है- “हम भारत की महिलाओं की ओर से लिख रही हैं, जो एनपीआर के खिलाफ़ हैं. भारत की 50 फीसदी आबादी महिलाएं हैं और यह खिलाफ़ी हमारे जीवन की अनुभवों से स्पष्ट साक्ष्य रखती हैं.”
प्रेस विज्ञप्ति