भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने महात्मा गांधी की स्वतंत्रता के लिए की गई लड़ाई को ड्रामा बताया है. उत्तर कन्नड लोकसभा सीट से सांसद हेगड़े ने कहा कि पूरा स्वतंत्रता संघर्ष अंग्रेजों की सहमति और मदद से अंजाम दिया गया.बीजेपी नेता ने कहा कि पता नहीं लोग कैसे ‘इस तरह के लोगों को’ भारत में ‘महात्मा’ कहते हैं.
BJP's Anantkumar Hegde calls Gandhi's freedom struggle a 'drama'
Read @ANI Story | https://t.co/wKd2sIQg18 pic.twitter.com/9asj9tUBps
— ANI Digital (@ani_digital) February 3, 2020
हेगड़े ने गांधीजी की भूख हड़ताल और सत्याग्रह आंदोलनों को भी नाटक करार दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “जो लोग कांग्रेस का समर्थन करते हैं, वे यही कहते हैं कि भारत को आजादी भूख हड़ताल और सत्याग्रह से मिली. यह सच नहीं है. अंग्रेजों ने देश को सत्याग्रह की वजह से नहीं छोड़ा। उन्होंने हमें निराशा और हार की वजह से आजादी दी. जब मैं इतिहास पढ़ता हूं, तो मेरा खून खौलता है. ऐसे लोग हमारे देश में महात्मा बन जाते हैं.”
Former union minister Anant Kumar Hegde refers to the Mahatma Gandhi-led freedom movement as an "adjustment" with the British, says freedom fighters who did not sacrifice anything made the country believe that India attained independence through 'Upavas Satyagraha'.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 3, 2020
दरअसल, रविवार को एक कार्यक्रम में हेगड़े ने कहा कि स्वाधीनता का पूरा संघर्ष ही बनावटी था और इसे ब्रिटिश साम्राज्य का समर्थन हासिल था. उस दौर के तथाकथित बड़े नेताओं ने एक भी बार पुलिस से मार नहीं खाई थी. उनका स्वतंत्रता आंदोलन ड्रामा था। इन बड़े नेताओं ने अंग्रेजों की इजाजत के बाद यह ड्रामा किया। यह कोई असल लड़ाई नहीं थी, यह दिखावटी संघर्ष था.
कांग्रेस ने हेगड़े की इस टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए प्रधानमंत्री से सफाई देने की मांग की है. कांग्रेस ने रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा है -‘कट्टाग्रह’ में विश्वास रखने वाले भला ‘सत्याग्रह’ को कैसे मंज़ूर कर सकते हैं?
ये है मोदी जी का ‘भारत’,जहाँ बापू के विचार व रास्ते पर रोज़ हमला होता है,क्या अनंत हेगड़े पर कार्यवाही होगी मोदी जी? वर्ना, साबित हो जाएगा की आवाज़ हेगड़े की, विचार मोदी जी का?
PM should come to Parliament and clarify his position on Anantkumar Hegde's remarks against Mahatma Gandhi: Congress
— Press Trust of India (@PTI_News) February 3, 2020
वहीं कांग्रेस आनंद कुमार शर्मा ने भी हेगड़े के बयान की आलोचना की है
BJP desperate, has inflicted deep wound on soul of India to get votes: Cong leader Anand Sharma on Hegde's remarks on freedom struggle
— Press Trust of India (@PTI_News) February 3, 2020
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी हेगड़े के बयान से असहमत है और हेगड़े को बिना शर्त माफी मांगने के लिए कहा गया है.
BJP Sources: Party's top leadership is unhappy with Anant Hegde's statement on Gandhiji, he has been asked to issue an unconditional apology pic.twitter.com/PYXj4sEqmG
— ANI (@ANI) February 3, 2020
ये वहीं अनंत कुमार हेगड़े हैं जिन्होंने संविधान बदलने और मुसलमानों पर विवादित बयान दे चुके हैं.