शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था सहित तमाम मुद्दों को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लिया.
राहुल गांधी ने कहा कि मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है. उन्होंने अपने रेप इन इंडिया वाले बयान पर कहा कि सच्चाई के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा. मैं मर जाऊंगा लेकिन माफी नहीं मांगूगा.
#WATCH: Rahul Gandhi,at 'Bharat Bachao' rally: I was told in Parliament by BJP y'day 'Rahul ji, you gave a speech. Apologise for that.' I was told to apologise for speaking something correct. My name is not Rahul Savarkar. My name is Rahul Gandhi. I will never apologise for truth pic.twitter.com/DhgFyZNX1a
— ANI (@ANI) December 14, 2019
उन्होंने कहा- मोदी को देश से माफी मांगनी है. अमित शाह को देश से माफी मांगनी है. क्यों मांगनी है यह बताने आया हूं. इस देश की आत्मा, इस देश की शक्ति इसकी अर्थव्यवस्था थी. पूरी दुनिया देखती थी कि इंडिया में क्या हो रहा है.
हमारी शक्ति अर्थव्यवस्था थी. लोग दुनिया का भविष्य चीन और भारत को बोलते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था खुद नष्ट कर दी.
हिंदुस्तान के सब दुश्मन चाहते थे कि हिंदुस्तान की शक्ति यानी अर्थव्यवस्था को नष्ट किया जाए और ये काम उन दुश्मनों ने नहीं, हमारे प्रधानमंत्री ने किया। फिर ये अपने आप को देशभक्त कहते हैं : श्री @RahulGandhi#BharatBachaoRally pic.twitter.com/OABIhxD0A7
— Congress (@INCIndia) December 14, 2019
उन्होंने कहा, ‘हिंदुस्तान के सभी दुश्मन चाहते थे कि भारत की अर्थव्यवस्था नष्ट हो जाए. यह काम हमारे प्रधानमंत्री ने कर दिया.’ उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबन्दी करके लाखों करोड़ रुपये कुछ उद्योगपतियों को दे दिए.
राहुल गांधी ने रैली के मंच से कहा, “इस देश का सबसे ज्यादा नुकसान किसी और ने नहीं बल्कि प्रधानमंत्री ने किया. पिछले पांच साल में नरेंद्र मोदी ने अडानी को 50 कॉन्ट्रैक्ट दिए हैं. देश के एयरपोर्ट पकड़ा दिए. ये कॉन्ट्रैक्ट क्यों दिए. 1 लाख 40 हजार करोड़ रुपए, 15-20 लोगों का कर्ज माफ किया है.”
राहुल गांधी ने कहा, ”ये लोग आपकी कॉल का रेट बढ़ा देंगे और कारोबारियों का कर्ज माफ कर देंगे. जब तक देश की जनता के पास पैसे नहीं होंगे, तब तक देश की अर्थव्यवस्था आगे नहीं जा सकती. नरेंद्र मोदी ने आपकी जेब से पैसा निकाल लिया. आपने देश को मजबूत करने के लिए नरेंद्र मोदी को चुना लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आज देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. मैंने संसद में पूछा कितने किसानों ने आत्महत्या की लेकिन उनके नेता जवाब देते हैं कि हमें नहीं मालूम. ये लोग देश को बांटने का काम करते हैं. देश को तोड़ने का काम करते हैं.”
भाषण की शुरुआत करते राहुल गांधी ने कहा कि इतने छोटे मैदान में इतने सारे बब्बर शेर और शेरनियां कैसे खड़े कर दिए. यह हमारा कांग्रेस का कार्यकर्ता किसी से नहीं डरता. एक इंच पीछे नहीं हटता. देश के लिए अपनी जान देने से नहीं डरता.
भाजपा ने मुझे माफी मांगने के लिए कहा। मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, राहुल गांधी है। मैं सच्चाई के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा। मैं मर जाऊंगा, मगर माफी नहीं मांगूंगा, न कोई कांग्रेस कार्यकर्ता मांगेगा : श्री @RahulGandhi#BharatBachaoRally pic.twitter.com/j7H1V8Y0qS
— Congress (@INCIndia) December 14, 2019
सावरकर का नाम लेने पर बीजेपी और एनसीपी ने राहुल गाँधी पर पलटवार किया है.
‘Rahul Jinnah’ a more appropriate name for you: BJP hits back at Rahul Gandhihttps://t.co/gu7H5eXD6n pic.twitter.com/JBs9JWz3G9
— Hindustan Times (@htTweets) December 14, 2019
भारत बचाओ रैली को प्रियंका गांधी, सोनिया गाँधी, मनमोहन सिंह के अलावा कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और प्रदेश के अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया.
सोनिया गाँधी ने कहा – मोदी-शाह को इस बात की कोई परवाह नहीं है कि CAB भारत की आत्मा को तार-तार कर देगा। जैसा कि पूर्वोत्तर भारत में हो रहा है.
मोदी-शाह को इस बात की कोई परवाह नहीं है कि CAB भारत की आत्मा को तार-तार कर देगा। जैसा कि पूर्वोत्तर भारत में हो रहा है : कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी#BharatBachaoRally pic.twitter.com/bCmwUtIOrx
— Congress (@INCIndia) December 14, 2019
सिर्फ कांग्रेस ने हमेशा जनता के हितों की लड़ाई लड़ी है। आज भी कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी। अपनी अंतिम सांस तक हम देश, लोकतंत्र, संविधान की रक्षा का कर्त्तव्य निभाते रहेंगे : कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी#BharatBachaoRally pic.twitter.com/TuPTVGtiDT
— Congress (@INCIndia) December 14, 2019
भारत की आत्मा के लिए हमारे महान राष्ट्र निर्माताओं, बाबा साहेब ने कठिन संघर्ष किया था। हमारे देश का बुनियादी स्वभाव भेदभाव वाले कदमों की इजाजत नहीं देता : कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी#BharatBachaoRally pic.twitter.com/Z57u21dbo6
— Congress (@INCIndia) December 14, 2019
आज जब मर्जी आए कोई धारा लगा दो, हटा दो। प्रदेश का दर्जा हटा दो। बिना बहस के कोई भी विधेयक पारित कर दो। ये संविधान दिवस मनाने का दिखावा तो करते हैं, मगर हर रोज संविधान की धज्जियां उड़ाते हैं : कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी#BharatBachaoRally pic.twitter.com/SICdnuwNEJ
— Congress (@INCIndia) December 14, 2019
सोनिया गाँधी ने कहा- कालेधन के लिए नोटबंदी की, वो किसके पास है? आधी रात को GST लागू की, उसके बाद मोदी सरकार का खजाना खाली क्यों हो गया? RBI से लाखों करोड़ रुपए क्यों लिए गए? नवरत्न कम्पनियां क्यों बेची जा रही है? इन सबकी जांच होनी चाहिए.
कालेधन के लिए नोटबंदी की, वो किसके पास है? आधी रात को GST लागू की, उसके बाद मोदी सरकार का खजाना खाली क्यों हो गया? RBI से लाखों करोड़ रुपए क्यों लिए गए? नवरत्न कम्पनियां क्यों बेची जा रही है? इन सबकी जांच होनी चाहिए: कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी#BharatBachaoRally pic.twitter.com/DiOMNAmBo5
— Congress (@INCIndia) December 14, 2019
उन्होंने कहा कि जिस तरह की बर्बरता मेरी बहनों के साथ होती है, उसे देखकर मेरा दिल टूट सा रहा है. हमारा सिर शर्म से झुक जाता है. अपनी माताओं-बहनों-बच्चियों की इस हालत के खिलाफ हमें संघर्ष करना ही होगा.
छोटे-बड़े कारोबारियों ने बैंकों से कर्ज लेकर काम-धंधा शुरू किया था, वो मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण तबाह हो गए हैं. कर्ज न चुका पाने के कारण पूरे परिवार के साथ आत्महत्या की खबरें आती है. हमें उनके लिए संघर्ष करना है. उन्होंने कहा -मेरे किसान भाइयों को खेतों के लिए सही समय पर बीज नहीं मिलता; आसानी से खाद नहीं मिलता; पानी-बिजली की सुविधा नहीं मिलती; फसल का उचित दाम नहीं मिलता. हमें उनके लिए संघर्ष करना होगा
भूपेश बघेल ने कहा ये केवल जलाना जानते हैं. ये केवल काटना और बांटना जानते हैं. ये देश में आग लगाना चाहते हैं. हम कांग्रेस के लोग देश के लिए जान देना जानते हैं.
ये केवल जलाना जानते हैं। ये केवल काटना और बांटना जानते हैं। ये देश में आग लगाना चाहते हैं। हम कांग्रेस के लोग देश के लिए जान देना जानते हैं : CM Shri @bhupeshbaghel #BharatBachaoRally pic.twitter.com/AZ4nnj0YX5
— Congress (@INCIndia) December 14, 2019
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा राहुल गांधी जी ने मुद्दों पर आधारित चुनाव अभियान चलाया था. किसानों, नौजवानों, मजदूरों, उद्योग, राफेल जैसे राष्ट्रहित के मुद्दे थे. ये मुद्दे आज भी देश मे जीवित है.
राहुल गांधी जी ने मुद्दों पर आधारित चुनाव अभियान चलाया था। किसानों, नौजवानों, मजदूरों, उद्योग, राफेल जैसे राष्ट्रहित के मुद्दे थे। ये मुद्दे आज भी देश मे जीवित है : CM Shri @ashokgehlot51 #BharatBachaoRally pic.twitter.com/3Gw9AMggLr
— Congress (@INCIndia) December 14, 2019
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- मोदी जी राष्ट्रवाद की बात करते हैं. मैं इनको चुनौती देता हूँ कि ये अपने स्वतंत्रता सेनानियों के नाम बता दें. कांग्रेस का इतिहास बलिदानों का रहा है. ये कांग्रेस को राष्ट्रवाद का पाठ नहीं पढ़ा सकते.
मोदी जी राष्ट्रवाद की बात करते हैं। मैं इनको चुनौती देता हूँ कि ये अपने स्वतंत्रता सेनानियों के नाम बता दें। कांग्रेस का इतिहास बलिदानों का रहा है। ये कांग्रेस को राष्ट्रवाद का पाठ नहीं पढ़ा सकते : CM Shri @OfficeOfKNath #BharatBachaoRally pic.twitter.com/QaWo5yFP08
— Congress (@INCIndia) December 14, 2019
किसने क्या कहा ?
LIVE: Citizens unite against BJP's governance at #BharatBachaoRally in Ramlila Maidan, Delhi https://t.co/lZ4FLdkdy4
— Congress (@INCIndia) December 14, 2019