काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के साउथ कैंपस में आरएसएस का झंडा उतारने से नाराज आरएसएस के जिला कार्यवाहक चंद्रमोहन ने देहात कोतवाली में मंगलवार देर शाम ने डेप्युटी चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
https://www.youtube.com/watch?v=jTfa9GxTHtU
वहीं बरकछा स्थित राजीव गांधी साउथ कैंपस के स्टेडियम में इस घटना से नाराज छात्रों ने डेप्युटी चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ धरना दिया। प्रशासनिक भवन के सामने धरने पर बैठे छात्रों ने डेप्युटी चीफ प्रॉक्टर से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की। इसके बाद बुधवार को सुबह डेप्युटी चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर किरण दामले ने आचार्य प्रभारी प्रोफेसर रमा देवी निम्नापल्ली को अपना इस्तीफा दे दिया।
Deputy chief proctor Kiran Damle resigned from the post following protests by a group of students and local RSS workers.https://t.co/hRCQoRMAFJ
— The Indian Express (@IndianExpress) November 13, 2019
इस मामले को लेकर उन्होने कुछ भी बोलने से इनकार किया लेकिन इतना जरूर कहा कि मंगलवार को धरने पर बैठे छात्रों ने इस्तीफा की मांग की थी। हमने परिसर में पठन-पाठन का माहौल बनाए रखने के लिए ऐसा किया है।
@RSSorg did not fly #IndianNationalFlag for 52 yrs in its #Shakhas where violent cadres are created, yet an FIR is filed against Deputy Chief Proctor Of BHU bcos he removes the RSS flag from a place where it has no business to be hoisted? BHU is not your Sanghi Shakha. #GetOutRSS https://t.co/fSxPahwbeG
— Mona Ambegaonkar (@MonaAmbegaonkar) November 13, 2019
मंगलवार को सुबह साउथ कैंपस के कुछ छात्र स्टेडियम में आरएसएस का ध्वज लगा कर शाखा लगाए हुए थे। इसी बीच डेप्युटी चीफ प्रॉक्टर प्रफेसर किरण दामले भ्रमण करते हुए जब स्टेडियम पहुंची तो उन्होंने शाखा लगाने वाले छात्रों को अन्यत्र शाखा लगाने का निर्देश देने के साथ ही आरएसएस के ध्वज को उतार कर अपने कार्यालय में रखवा दिया।
साउथ कैंपस के हॉस्टलों में रहने वाले छात्र लंबे समय से हर रोज परिसर में स्थित स्टेडियम में सुबह-शाम शाखा लगाते आ रहे हैं। मंगलवार को भी झंडा फहराया गया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान स्टेडियम पहुंची डेप्युटी चीफ प्रॉक्टर व खेल विभाग की प्रफेसर किरण दामले ने ट्रैक खराब किए जाने की बात कहते हुए आरएसएस के ध्वज को उतार दिया।
Banaras Hindu University official booked for ‘removing’ RSS flag, resigns on ‘students’ demand’https://t.co/lBTxGMivcc
— Scroll.in (@scroll_in) November 14, 2019
इससे नाराज छात्र धरने पर बैठ गए। छात्रों का धरना दोपहर 12 बजे तक चलता रहा। इसकी जानकारी होते ही बरकछा चौकी की पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस कर्मियों के समझाने व डेप्युटी चीफ प्रॉक्टर के इस्तीफा देने के आश्वासन पर छात्रों ने धरना समाप्त किया। मामला बढ़ता देख देख पुलिस भी मौके पर पहुंची।
मामले की जानकारी होते ही शाम को नगर विधायक रत्नाकर मिश्र भी ने साउथ कैंपस पहुंचकर छात्रों से मुलाकात की।
रत्नाकर मिश्र ने कहा, ‘हम स्वयं सेवक है। गुरु के ध्वज का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। जब छात्र शुरू से स्टेडियम में शाखा लगाते रहे हैं तो फिर इसे रोकने का औचित्य समझ में नहीं आ रहा है। छात्रों से मुलाकात कर उनकी बातें सुनी गयी। इस मुद्दे पर विश्वविद्यालय प्रशासन को जांच कर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा।’ वहीं देर शाम पुलिस ने डेप्युटी चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ आरएसएस के जिला कार्यवाह चंद्रमोहन की तहरीर पर झंडे का अपमान करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर लिया।