दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के 60,000 से अधिक कर्मचारी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) के लिए आवेदन कर चुके हैं। शुक्रवार, 4 नवंबर की शाम को इस योजना के शुरू करने के बमुश्किल चार दिन बाद वीआरएस के लिए आवेदन करने वाले कर्मचारियों की संख्या 57,000 हो गई थी।
BSNL mulls business continuity measures as VRS plan rolls out in full swing; Talks on with DoT #ExpressBizhttps://t.co/bhyrgII5bc
— The Indian Express (@IndianExpress) November 11, 2019
बीएसएनल की तरफ से कर्मचारियों के लिए वीआरएस (स्वैच्छिक रिटायरमेंट) स्कीम रोल आउट करने के सिर्फ दो दिनों में ही 22 हजार कर्मचारियों ने इसके लिए अप्लाई कर दिया था। बीएसएनएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पीके पुरवर ने बताया कि यह स्कीम 5 नवंबर से 3 दिसंबर तक लागू रहेगी।
Opt It Now or Never.#BSNL VRS Scheme – 2019 pic.twitter.com/ChBIBnCc5V
— BSNL India (@BSNLCorporate) November 7, 2019
बीएसएनएल के कर्मचारियों की कुल संख्या 1.50 लाख है, जिनमें से एक लाख कर्मचारी इस योजना के लिए पात्र हैं।सरकार ने कुल 94,000 कर्मचारियों को वीआएस देने का लक्ष्य रखा था।
BSNL's internal target for VRS is pegged at 77,000 employees https://t.co/t0zjDfIP3p
— Mint (@livemint) November 10, 2019
इस योजना के लिए योग्य कर्मचारियों को मिलने वाला एक्स-ग्रेशिया में सर्विस में पूरे किए गए हर साल पर 35 दिनों की सैलरी और रिटायरमेंट में बाकी प्रत्येक वर्ष के लिए 25 दिनों की सैलरी को जोड़ा जाएगा।
बता दें कि पिछले माह ही केंद्र सरकार ने BSNL और MTNL को 69,000 करोड़ रुपये का राहत पैकेज देने का ऐलान किया था। इसमें संपत्तियों को बेचकर पूंजी जुटाने और कर्मचारियों को VRS देना भी शामिल हैं। सरकार ने कहा था कि दोनों कंपनियों का विलय भी किया जाएगा।
Increase in MSP, merger of MTNL with BSNL among major decisions of cabinet
Read @ANI Story | https://t.co/Xg61OGHSgJ pic.twitter.com/hxrXXaL9FD
— ANI Digital (@ani_digital) October 23, 2019
महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) ने भी अपने कर्मचारियों के लिए वीआरएस स्कीम रोल आउट की है। यह स्कीम वीआरएस के गुजरात मॉडल पर आधारित है। यह स्कीम भी 3 दिसंबर तक खुली रहेगी।
MTNL too has rolled out a VRS for its employeeshttps://t.co/oPEDutNrHk
— Mint (@livemint) November 6, 2019
वेतन न मिलने से एक कर्मचारी ने लगाई फांसी
केरल के मल्लापुरम जिले में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के एक कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी ने ऑफिस में खुद को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। उन्हें बीते 10 महीने से वेतन नहीं मिला था। कर्मचारी का नाम रामकृष्णन था। उम्र 52 साल थी। 7 नवंबर के दिन उन्होंने BSNL के ही ऑफिस में फांसी लगा ली।
#BSNL has been delaying the #salary of its employees since February 2019 after it suffered an estimated loss of Rs 14,000 crore in 2018-19.#bsnlsalary https://t.co/sWFJLtjbxc
— The Logical Indian (@LogicalIndians) November 8, 2019
के मुताबिक, रामकृष्णन आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। उन्हें 10 महीने से सैलरी नहीं मिली थी। पिछले 30 साल से वो BSNL में कॉन्ट्रैक्चुअल कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे थे। 30 साल पहले हाउसकीपिंग स्टाफ के तौर पर उन्होंने कंपनी जॉइन की थी। वो रोज की तरह 7 नवंबर के दिन भी ऑफिस आए और एक खाली कमरे में फांसी लगा ली।
ETTelecom | Kerala: 52-yr-old BSNL employee commits suicide over non-payment of salary https://t.co/tMfRoP80no
— ETTelecom (@ETTelecom) November 8, 2019