हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणामों के साथ गुरुवार को 17 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के भी परिणाम घोषित हो गए हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को 11 में 7 सीटों पर जीत मिली है. 11 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को गंगोह, इगलास, लखनऊ कैंट, गोविंदनगर, मानिकपुर और घोसी में जीत मिली है.
Bye election results for the 51ACs across 17 States pic.twitter.com/96Fm2DTfiz
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) October 24, 2019
इसके अलावा प्रतापगढ़ सीट पर बीजेपी के सहयोगी दल अपना दल को जीत मिली है. वहीं समाजवादी पार्टी को 3 सीटों पर जीत मिली है. बसपा अपना खाता खोलने में नाकाम रही.
इस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बसपा का मनोबल गिराने के लिए भाजपा ने सपा के साथ मिलकर साजिश की है।
यूपी विधानसभा आमचुनाव से पहले बीएसपी के लोगों का मनोबल गिराने के षडयंत्र के तहत बीजेपी द्वारा इस उपचुनाव में सपा की कुछ सीटें जिताने व बीएसपी को एक भी सीट नहीं जीतने देने को पार्टी के लोग अच्छी तरह से समझ रहे हैं। वे इनके इस षडयंत्र को फेल करने के लिए पूरे जी-जान से जरूर जुटेंगे।
— Mayawati (@Mayawati) October 24, 2019
Results of all 11 ACs where Bye elections were held in Uttar Pradesh, declared. …7 seats to Bhartiya Janata Party; 3 to Samajwadi Party and one seats to Apna Dal (Soneylal). pic.twitter.com/F9D43PqcZx
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) October 24, 2019
मध्य प्रदेश की एक सीट कांग्रेस को मिली है.
Result of Bye-Poll Election held for seat of AC Jhabua in Madhya Pradesh goes
in favour of Indian National Congress pic.twitter.com/NRatPx9RlH— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) October 24, 2019
गुजरात की 6 सीटों में से 3 बीजेपी और 3 सीटें कांग्रेस को मिली है. हिमाचल प्रदेश की दो सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है. बिहार की 5 सीटों में से बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली है. राज्य में उसके सहयोगी जेडीयू को 1 सीट मिली है. राजद को 2 सीटें मिली हैं.
वहीं असम की 4 में से 3 सीटों पर बीजेपी और एक पर एआइयूडीएफ को सफलता मिली है. केरल की पांच सीटों में से दो सीपीएम को, दो कांग्रेस को और 1 सीट मुस्लिम लीग को मिली है.
पंजाब में कांग्रेस को 3 और अकाली दल को 1 सीट मिली है. तमिलनाडु की दोनों सीटें एआइएडीएमके को मिली है.