राजस्थान के कोटा में सांगोद नगरपालिका चेयरमैन और बीजेपी नेता देवकीनंदन राठौर पर दलित युवक से मारपीट का केस दर्ज हुआ है. सांगोद थाने में एसीएसटी एक्ट और मारपीट करने और अभद्रता करने का मामला दर्ज हुआ है.
The municipality chairman of Sangod in Rajasthan's Kota district has been booked for allegedly abusing and beating up a Dalit sweeper, who was carting away a cow's carcass.https://t.co/YCqHYajR8A
— The Quint (@TheQuint) October 7, 2019
पीड़ित राजकुमार वाल्मीकि ने सांगोद थाने में शिकायत दी थी कि जब वह मृत गाय को ट्रैक्टर के पीछे बांध कर ले जा रहा था. तभी कुछ गौरक्षकों ने उसे रोका और मौके पर चेयरमैन देवकीनंदन राठौर को बुला लिया, तभी चेयरमैन ने उसके साथ थप्पड़ों और रस्सी से मारपीट की और उसके साथ गाली गलौच की. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वीडियो में साफ-साफ देख सकते हैं कि सांगोद नगरपालिका के चेयरमैन अपनी कुर्सी का धौंस एक गरीब पर जमा रहे हैं और उसकी पिटाई कर रहे हैं.
#WATCH भाजपा नगरपालिका अध्यक्ष देवकीनंदन ने दलित को जबरदस्ती मरी हुई गाय को उठाने के लिए मजबूर किया, फिर भरी भीङ मे मारपीट की
यह घटना संयोग नही है यह ब्राह्मणवाद का उग्र रूप है जितने भी गंदे काम है उसको थोपा गया दलितो पर
घटना सांगोद जिला कोटा राजस्थान कीpic.twitter.com/JXnRac0iDh
— The Dalit Voice (@ambedkariteIND) October 6, 2019
इस घटना के बाद से वाल्मीकि समाज बहुत भड़का हुआ है. दलित समाज के लोग देवकीनंदन राठौर से लगातार माफी की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि आज वे कोई भी मरे जानवर को नहीं उठाएंगे उन्हें वहीं गंध के लिए पड़ा रहने देंगे.
exजिलाप्रमुख राकेश बोयतवाल्मीकि के नेतृत्व में सांगोद में दलित युवक के साथ मारपीट को लेकर विशाल रैली निकालकर डीएसपी के नाम सांगोद नगर पालिका BJPचेयरमैन देवकीनंदन को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग कीज्ञापन दिया @RahulGandhi @NitinRaut_INC @SachinPilot @priyankagandhi @Rakeshboyat1 pic.twitter.com/2HZUhbS2IY
— Rajkumar Boyat (@BoyatRajkumar) October 7, 2019