पिछले सप्ताह स्वामी हरीशचंद्र पुरी जी पर न्यू यॉर्क में नस्लवादी हमला हुआ था. इसके फ़ौरन बाद न्यू यॉर्क के कई मुसलमानों ने स्वामी जी के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उनको फूल भेजे. और ज्योंही स्वामीजी भेंट करने लायक़ हुए तो मुसलमानों का एक डेलिगेशन उनसे मिल कर भी आया.
तस्वीर में दिख रहे इस इस डेलिगेशन में हैं आज़म शेख़, इमरान पाशा, ख़ालिक़ बंदगी, मोइज़्ज़ुद्दीन अहमद, अज़हर भट्ट, सय्यद वजाहत अली और मुक़ीत अहमद.
ये सभी व्यक्ति अमेरिका में बसे भारतीय मूल के मुसलमान हैं और इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल नाम के संगठन के सदस्य हैं.
न केवल ये मुसलमान स्वामीजी से मिले बल्कि इन्होंने फ़ैसला किया है कि स्वामीजी पर हुए हमले का पुरज़ोर विरोध करेंगे और न्यू यॉर्क राज्य के गवर्नर एंड्र्यू कुओमो से मिल कर भारतीय मूल के सभी लोगों को सुरक्षा दिया जाने की माँग रखेंगे.
न्यू यॉर्क और IAMC के मुसलमानों ने जो ये पहल की है वो सराहनीय है.
साधना नाम के हिंदू संगठन ने मुसलमानों की इस पहल का खुलेदिल से स्वागत किया है. स्वामीजी साधना से निकट संबंध रखते हैं.
आशा करता हूँ कि अमेरिका के अन्य हिंदू संगठन IAMC की इस पहल का स्वागत करेंगे. ख़ासतौर से विश्व हिंदू परिषद अमेरिका, हिंदू स्वयंसेवक संघ और Hindu American Foundation जैसे संघी संगठन भी अपनी मुस्लिम-विरोधी लाइन के बावजूद मुसलमानों के इस क़दम को सराहेंगे.
अजित साही की फेसबुक दीवार से साभार , अजित साही वरिष्ठ पत्रकार हैं। आजकल अमेरिका में हैं।