भीम आर्मी के लोकप्रिय नेता चंद्रशेखर रावण की रिहाई का प्रशासनिक आदेश आज शाम लखनऊ से जारी हो गया। गृह सचिव की ओर से जारी प्रेस नोट में सहारनपुर के जिलाध्धिकारी को आदेश दिया गया है कि वे तत्काल रावण को रिहा करें जो रासुका में निरुद्ध हैं।
रावण की निरुद्धि की अवधि 1 नवंबर 2018 तक थी। सरकारी प्रेस नोट के मुताबिक ‘’चंद्रशेखर उर्फ रावण पुत्र गोवर्धन की रिहाई के संबंध में इनकी माता का प्रत्यावेदन एवं वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सहानुभूतिपूर्वक विचारोपरान्त’’ उनकी ‘’समयपूर्व रिहाई का निर्णय लिया गया है।‘’
वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ कलहंस ने इस संबंध में जारी किए गए रिहाई के आदेश संबंधी प्रेस नोट को अपनी फेसबुक दीवार पर साझा किया है।