देश भर के ATM खाली हो गए हैं, सोशल मीडिया पर लिखे सन्देश पढ़ कर यही समझ आ रहा है. कल तक फेसबुक पर लोग लिख रहे थे, आज ट्विटर पर #ATM और #CashCrunch ट्रेंड कर रहा है…
आइये, देखते हैं ATM की मारी पीड़ित जनता क्या लिख रही है.
नितिन ठाकुर
कई शहरों में एटीएम के आउट ऑफ कैश होने की जानकारी मिल रही हैं. नोएडा और दिल्ली तक में ये हाल बना हुआ है. बैंकों ने या तो ये जानकारी ऊपर तक पहुंचने नहीं दी है या फिर ऊपर वाले ही इस संकट को औपचारिक रूप ना देकर सनसनी फैलने से रोकना चाहते हैं. बहरहाल, सनसनी रोक कर आपने अच्छा किया लेकिन अब समस्या का समाधान भी कर दें. और वित्त मंत्री जी, जाते-जाते कुछ बेहतर करना तो छोड़िए पहले जैसा ही कर दीजिए.
Empty #ATMs! Acute #CashCrunch! Just to remind ourselves of the background story! pic.twitter.com/4CKCUY4Wb2
— Dipankar (@Dipankar_cpiml) April 17, 2018
https://twitter.com/AlpeshThakor_/status/986145511492202496
https://twitter.com/AlkaSaxena_/status/986144919004860416