मेघालय में जैंतिया यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष और सूचना के अधिकार के सक्रिय कार्यकर्ता पोइपिनहुन माजॉ की हत्या कर दी गई है। नॉर्थ ईस्ट टुडे के मुताबिक उनकी लाश मंगलवार की सुबह पूर्वी जैंतिया हिल्स जिले के ख्लाहिरियात में पाई गई।
अखबार के मुताबिक यह मामला हत्या का है लेकिन हत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है। पुलिस का कहना है कि माजॉ के सिर पर शायद लोहे के रॉड से हमला किया गया था।
माजॉ सूचना के अधिकार के सक्रिय कार्यकर्ता और छात्र नेता थे। हाल ही में उन्होंने एक आरटीआइ दायर करते हुए जैंतिया की पहाडि़यों में अवैध खनन का उद्घाटन किया था और पाया था कि कुछ सीमेंट कंपनियां बिना इजाज़त के वहां खनन कार्य कर रही हैं।
जेवाइएफ लगातार जैंतिया की पहाडि़यों में अवैध खनन कर रही सीमेंट कंपनियों पर रोक लगाने की मांग कर चुका है।
पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।