“तुम पाकिस्तानी हो!”… टी20 वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद पंजाब में कश्मीरी छात्रों पर हमला!

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
पंजाब Published On :


आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत के बाद पंजाब के विभिन्न कॉलेजों में पढ़ रहे 12 से ज़्यादा कश्मीरी छात्रों पर हमले किए गए। ये हमले पंजाब के संगरूर जिले और खरड़ में हुए। जानकारी के मुताबिक, हमला करने वालों में उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग शामिल हैं। उनके छात्रावास के कमरों पर रॉड और डंडों से हमला किया गया है।

इंस्टिट्यूट में कई छात्रों पर हमला किया.

‘फ्री प्रेस कश्मीर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के संगरूर में भाई गुरु दास इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में कई छात्रों पर हमला किया गया। फ्री प्रेस कश्मीर ने इंस्टीट्यूट के छात्र आकिब के हवाले से कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ छात्रों ने उनके कमरे में घुसकर रॉड से उन पर हमला किया।

“तुम पाकिस्तानी हो के नारे लगा रहे”

बता दें कि छात्रों में से एक ने फेसबुक पर हमले का लाइव-स्ट्रीम भी किया था। हिंदुस्तान की एक खबर के अनुसार भाई गुरु दास इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के इंजीनियरिंग के एक छात्र शोएब ने कहा, “हम अपने होस्टल के कमरों में थे हमने बाहर से कुछ शोर सुना। तो हम देखने गए कि क्या हो रहा है कैसा शोर है और हमने दूसरे ब्लॉक में कुछ लोगों को कश्मीरी छात्रों पर हमला करते देखा। उन्होंने कमरों की खिड़की के शीशे तोड़ दिए थे और लगातार “तुम पाकिस्तानी हो’ के नारे लगा रहे थे।” यह देखने के बाद हमने खुद को अपने कमरों में बंद कर लिया।

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग..

कुछ छात्रों द्वार कहा जाता कि “स्थानीय पंजाबी हमारे बचाव में आए। उन्होंने हमें इन हमलों से बचाने की कोशिश की।” जानकारी के मुताबिक, इस घटना में कम से कम छह कश्मीरी छात्र घायल हो गए हैं। वहीं इन हमलों पर जम्मू-कश्मीर छात्र संघ के प्रवक्ता नासिर खुहेमी ने इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इसी के साथ पंजाब में पढ़ रहे और काम कर रहे कश्मीरियों को सुरक्षा देने की भी मांग की है।

वहीं प्रवक्ता नासिर खुहमी ने फ्री प्रेस कश्मीर को बताया कि ” पंजाब पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे इस मामले को देखेंगे और इन हमलों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।” कॉलेज के कई अन्य छात्रों ने इस बात की पुष्टि की हैं कि उन्होंने कॉलेज प्रशासन से बात की है और उन्हें आश्वासन दिया गया है कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा।


Related